Ambikapur News: "ऑपरेशन विश्वास" के तहत बाइक चोरी के मामले में चंद घंटे के भीतर 2 आरोपी गिरफ्तार

Ambikapur News:

Update: 2024-05-10 08:56 GMT

अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान "ऑपरेशन विश्वास" के तहत आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में प्रार्थी नासीर खान साकिन लेसलीगंज जिला पलामु झारखण्ड हाल मुकाम बौरीपारा अम्बिकापुर ने 9 मई को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने नजदीकी रिस्तेदार क़े दोपहिया वाहन सुपर स्प्लेंडर सीजी 15 सीडब्लू 3685 कों निजी काम क़े लिए मांगकर उपयोग कर रहा था। इसी बीच 8 मई को मोटरसायकल को अपने किराये रूम क़े बाहर खड़ा किया था। प्रार्थी कुछ देर बाद जाकर देखा तो उक्त मोटरसायकल अपने खड़े हुए स्थान पर नहीं थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 306/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर घटनास्थल क़े आस पास लगे सीसीटीवी चेक कर मुखबीर तैनात किये गए थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। संदेहियो द्वारा अपना नाम मुकेश चेरवा उर्फ़ छोटू उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर (2) डॉक्टर चौधरी उर्फ़ बोरी उम्र 19 वर्ष साकिन रजपुरी बरपरा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 1 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया है।

Tags:    

Similar News