Ambikapur News: हाथी के साथ सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी: हाथी ने पहले सूंड से दबोचा, फिर कुचलकर मार डाला

Hathi Ke Sath Selfie Lena Pada Bhari: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक को हाथी के साथ सेल्फी लेना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब हाथी ने उसे सूंड से दबोच लिया और कुचलकर मार डाला। हाथी के हमले में हुई युवक की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाए।

Update: 2025-10-15 09:52 GMT

Ambikapur News

Hathi Ke Sath Selfie Lena Pada Bhari: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक युवक को हाथी के साथ सेल्फी लेना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब हाथी ने उसे सूंड से दबोच लिया और कुचलकर मार डाला। हाथी के हमले में हुई युवक की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाए।      

सेल्फी ले रहे युवक को हाथी ने उतारा मौत के घाट         

जानकारी के मुताबिक, सरहदी इलाकों में इन दिनों 25 हाथियों के दल ने डेरा जमा रखा है। वह जंगल से निकलकर फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में यह हाथी का दल लुचकी घाट में नेशनल हाइवे पार करके मंगलवार सुबह लालमाटी गांव में पहुंच गया और सेल्फी ले रहे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। 

चोरी छिपे हाथियों के पास पहुंचे युवक  

मौके पर तैनात CAF जवान ने बताया कि हाथियों का दल जब नेशनल हाईवे पार कर रहा था तभी वहां हाथियों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।  इसी दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल में रहने वाले 4 युवक हाथियों के पास जाकर सेल्फी ले रहे थे। उन्हें बार-बार मना भी किया जा रहा था पर वह नहीं मान रहे थे। जवानों ने जब उन्हें वहां से भगा दिया तो सभी युवक चोरी छिपे नाले के पास चले गए और हाथियों के साथ सेल्फी लेने लगे। 

सूंड से पकड़कर युवक को कुचला 

तभी हाथियों ने युवकों को देख लिया और एक युवक को सूंड से पकड़ लिया, फिर उसे कुचल डाला। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत  हो गई। वहीं बाकी अन्य युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथी के हमले में युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर वन विभाग भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के पास न जाए।                                             

Tags:    

Similar News