Ambikapur News: आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, खेत में काम करने के दौरान गिरी आसमानी आफत...
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले में दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दोनों घटनाएं अंबिकापुर जिले के बतौली थाना क्षेत्र की है। टीरंग और शिवपुर गांव के दो व्यक्ति बैल चराने और खेत में काम करने के लिए गये हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली कहर बनकर उनके उपर गिर गई।
घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने पीएम के बाद दोनों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में मेघगर्जन की गतिविधि और वर्षा के वितरण व तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।
वहीं, आज 9 सितंबर को आकाश सामान्य मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 32 डिग्री और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। दुर्ग, रायपुर, सरगुजा संभागों में भारी बारिश हुई है।
आज के लिए चेतावनी
आज पूरे प्रदेश में अल्की से माध्यम वर्षा होने की संभावना है।