ACB Trap in Pasport asisstent: हज यात्रा के लिए पासपोर्ट बनाने हेतु रिश्वत लेने वाले पासपोर्ट सहायक को ACB ने किया गिरफ्तार
ACB Trap in Pasport asisstent: हज यात्रा के लिए पासपोर्ट बनाने हेतु रिश्वत लेने वाले पासपोर्ट सहायक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है...
ACB Trap in Pasport asisstent: हज यात्रा के लिए पासपोर्ट बनाने हेतु रिश्वत लेने वाले पासपोर्ट सहायक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। लगातार रुपयों की मांग से परेशान प्रार्थी ने एसीबी को शिकायत की थी। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा है।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के रहने वाले प्रार्थी 29 वर्षीय इसरार हुसैन निवासी ग्राम दोलंगी एवं उसके गांव के चार अन्य लोगों ने हज यात्रा में जाने हेतु पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। अपॉइंटमेंट मिलने पर प्रार्थी व उक्त चार लोग पोस्ट ऑफिस स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र अंबिकापुर जाकर पासपोर्ट सहायक संकट मोचन राय से मिले। तब पासपोर्ट सहायक में बिना त्रुटि के सत्यापन करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
सभी की तरफ से प्रार्थी इसरार हुसैन ने एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत का सत्यापन कर कर आज 30 मई को ट्रैप आयोजित कर प्रार्थी एवं अन्य लोगों को दस्तावेज सत्यापन करने हेतु पोस्ट ऑफिस अंबिकापुर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र भेजा गया। जहां आरोपी संकट मोचन राय कनिष्ठ पासपोर्ट सहायक अंबिकापुर को 8 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।