CG NEWS : 16 हजार NHM कर्मचारी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे, इलाज के लिए अस्पताल में भटक रहे मरीज
छत्तीसगढ़ के 16 हजार NHM कर्मचारी आपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने का असर प्रदेश की स्वास्थ सुविधाऔर उससे जुड़े पेपर वर्क प्रभावित हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के 16 हजार NHM कर्मचारी आपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है..कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने का असर प्रदेश की स्वास्थ सुविधा और उससे जुड़े पेपर वर्क प्रभावित हो रहे हैं..तो वहीं अस्पताल में मरीजो को इलाज के लिए भटकटान पड़ रहा हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने अनुकम्पा नियुक्ति, संविलियन, नियमित भर्ती में आरक्षण, स्थानांतरण नीति, 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण और मेडिकल समेत अपनी 10 सूत्रिय मांगों को लेकर सरकार को 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया।
संघ के जिला अध्यक्ष अमृत साव भोंसले ने बताया कि 20 सालों से लगातार सेवाएं देने के बावजूद कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया हैं.इस मुद्दे पर सरकार से कई बार बात-चीत भी की गई है लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ हाथ नहीं लगा..ना तो स्थायित्व मिला और न ही उचित वेतनमान.
वहीं प्रवक्ता ने संदीप वर्मा ने कहा कि सरकार की उपेक्षा औ रआनाकानी के कारण मजबूरी में कर्मचारियों को हड़ताल का रुख करना पड़ा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि ये आंदोलन ना सिर्फ कर्मचारियों के हक की लडा़ई है बल्कि प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था और लाखों मरीजों के हित से जुड़ा है.।
तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमित मिरी का कहना है कि NHM कर्मियों ने कोरोना महामारी के साथ इमरजेंसी परिस्थिति में योगदान दिया, लेकिन आज जब हम अपने भविष्य और अधिकारों की बात करते हैं तो सरकार चुप्पी साध लेती हैं.. जब तक मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।