Chhattisgarh Top News: भाजपा दावेदारों के लिए गुड न्यूज, बीजेपी नेताओं की टार्गेट किलिंग, जल जीवन मिशन में हंगामा, बर्निंग कार से चार गायब, ओलंपिक विजेताओं की बल्ले बल्ले...

Update: 2023-03-02 16:15 GMT
Chhattisgarh Top News: भाजपा दावेदारों के लिए गुड न्यूज, बीजेपी नेताओं की टार्गेट किलिंग, जल जीवन मिशन में हंगामा, बर्निंग कार से चार गायब, ओलंपिक विजेताओं की बल्ले बल्ले...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Top News रायपुर. छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने विधानसभा चुनाव के दावेदारों के लिए गुड न्यूज सुनाई है. गुजरात की तर्ज पर सभी सीटों पर नए उम्मीदवार उतारने की चर्चाओं के बीच माथुर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में गुजरात फॉर्मूला लागू नहीं होगा. हालांकि उन्होंने 30-40 प्रतिशत नए चेहरों को मौका देने की भी बात की है. विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन बस्तर में भाजपा नेताओं की टार्गेट किलिंग का आरोप लगाकर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. इस दौरान दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने पीएचई मंत्री रूद्र गुरु को घेरा. उनके जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट कर दिया. चारामा-कोरर रोड पर बुधवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक बर्निंग कार में सवार पति-पत्नी और बच्चों के गायब होने से सस्पेंस फैल गया. विधानसभा में आज चार हजार करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पारित हुआ. इसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेताओं को 22 करोड़ का पुरस्कार का प्रावधान है.


Live Updates
2023-03-02 16:24 GMT

VIDEO-CG में गुजरात फॉर्मूला नहीं: भाजपा प्रभारी माथुर ने कहा – चुनाव में 30-40% नए चेहरे होंगे, धान का काट निकाल लेंगे... 

सदन में नारेबाजी: टार्गेट किलिंग के मुद्दे पर भाजपा विधायक पहुंचे गर्भगृह में, अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान नारेबाजी 

CG JJM में भ्रष्टाचार : जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर घिरे PHE मंत्री, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट 

CG: धू-धू कर जल गई व्यापारी की कार, पति-पत्नी और दो बच्चे थे सवार, 20 घंटे बाद भी कार में बैठे लोगों का पता नहीं, 4 लाख लेकर लौट रहे थे घर 

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विजेताओं के बल्ले-बल्ले...22 करोड़ के पुरस्कार मिलेंगे, 4,144 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित

ED दफ्तर के सामने कांग्रेस की रसोई: पहले दिन रामगोपाल, दूसरे दिन सन्नी से पूछताछ, इसलिए कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था भी वहीं 

दरोगा की पिस्टल चोरी : दरोगा जी ट्रेन में सोते रहे और सीट के नीचे रखे बैग से पिस्टल, गोलियां गायब; यूपी से चोरी की जांच कर लौट रहे थे 

VIDEO-बर्थडे पार्टी में देसी कट्टे से फायरिंग का वीडियो बनाया, पुलिस को खबर मिली और फंदे में युवक; देखें रिपोर्ट...

CG Video बुलेटिन: तृतीय अनुपूरक बजट पारित, ईडी दफ्तर के सामने कांग्रेस की रसोई, चोर को पकड़ने गए TI खुद हुए चोरों का शिकार, आश्रम में लड़की के मुंह में सेवादारों ने डाली लकड़ी, जन्मदिन पार्टी पर कट्टा सहित देखें प्रदेश की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में..

Full View


Tags:    

Similar News