अप्रिय अपुष्ट सूचना और आशंकाओं के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस का जवाब – “हम जल्द बताएँगे.. हमारी टीम सर्च कर रही है”

Update: 2020-03-22 06:57 GMT

रायपुर,22 मार्च 2020। राजधानी से क़रीब पाँच सौ किलोमीटर दूर अति संवेदनशील सूकमा ज़िले के मिनपा एल्मागूंडा के बीच जिसे कि नक्सलियों के कोर ज़ोन के रुप में चिन्हांकित किया जाता है, वहाँ हुई मुठभेड़ के बाद लापता बताए जा रहे सत्रह जवानों को लेकर अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।

खबरें हैं कि मौसम के साथ साथ नक्सलियों की मौजूदगी की खबर स्वाभाविक रुप से अतिरिक्त सावधानी के साथ सर्चिंग की क़वायद चल रही है। हालाँकि लापता सत्रह जवानों को लेकर अब तक अधिकृत रुप से कोई सूचना नहीं आई है। लेकिन अप्रिय मगर अपुष्ट सूचना और आशंकाओं ने परेशान कर रखा है। मीडिया स्वाभाविक रुप से अधिकृत सूचना का इंतज़ार कर रहा है।

पहले यह बताया गया था कि, दोपहर तक विस्तृत सूचना दे पाने में छत्तीसगढ़ पुलिस सक्षम होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। ऐसा लगता है कि अधिकृत ब्यौरा लेने के लिए इंतज़ार और लंबा हो सकता है।

Tags:    

Similar News