Chhattisgarh DA Hike News: कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी, एक जुलाई के डेट से मिलेगा 46 परसेंट, देखिए आदेश

Chhattisgarh DA Hike News

Update: 2024-01-26 08:41 GMT
Chhattisgarh DA Hike News: कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी, एक जुलाई के डेट से मिलेगा 46 परसेंट, देखिए आदेश
  • whatsapp icon

Chhattisgarh DA Hike News: रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी से कर्मचारियों के हितों से संबंधित एक बड़ी खबर आ रही है। बिजली कंपनी ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में चार परसेंट की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। चेयरमैन की घोषणा के तुरंत बाद कंपनी प्रबंधन ने आदेश भी जारी कर दिया।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनी मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पावर कंपनी के चेयरमेन पी दयानंद ने कहा कि राज्य शासन ने नई ऊर्जा के साथ प्रदेश के सर्वांगीकग ण विकास का संकल्प लिया है, उन्हें पूरा करने में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की अहम् भूमिका है। सस्ती और सुलभ बिजली के जरिए हम आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रहे हैं। चेयरमैन ने इस अवसर पर पॉवर कंपनी के कर्मियों व पेंशनरों को महंगाई भत्तें की सौगात दी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है। साथ ही उन्होंने एक्सग्रेसिया/बोनस 11 हजार रूपये तथा वाहन भत्तें में वृद्धि की भी घोषणा की।npg.news

दयानंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी तीनों कंपनियों के कर्मियों के हितों को लेकर सजग है, उनके के लिए अंशदायी कैशलेस स्वास्थ्य योजना लागू अक्टूबर 2023 में लागू की गई है, जिसमें 10,000 नियमित कर्मी एवं 11,000 पेंशनर्स एवं उनके पात्र आश्रित शामिल हैं। अभी रोजाना औसतन 11 हितग्राही कैशलेस ईलाज की सुविधा प्राप्त रहे हैं। योजना लागू होने के तीन महीने में 106 अलग-अलग अस्पतालों में 1,035 हितग्राहियों को कैशलेस सुविधा प्राप्त हुई। इसके लिए मोर बिजली कंपनी मोबाइल ऐप भी बनाया गया है, जिसमें कर्मियों को ई-हेल्थ कार्ड, नेटवर्क अस्पताल, भर्ती की सूचना तथा इलेक्ट्रानिक माध्यम से क्लेम जमा करने तथा क्लेम की अद्यतन स्थिति जानने की सुविधा शीघ्र दी जा रही है।npg.news

अध्यक्ष ने कहा कि पॉवर कंपनियां राज्य में रोजगार देने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके तहत इस वर्ष में 31 कनिष्ठ यंत्री एवं 327 डाटा एंट्री आपरेटरों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा सहायक यंत्री के 52 पद एवं कनिष्ठ यंत्री के 377 के पद में भर्ती हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।


 


Tags:    

Similar News