Chhattisgarh Berojgari Bhatta बड़ी खबर : बेरोजगारी भत्ते पर बोले सीएम - आवेदन अप्रैल में किसी भी तारीख को, अप्रैल से ही मिलेगा बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ता
रायपुर. छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य सरकार की जिस घोषणा का पिछले करीब साढ़े चार साल से इंतजार था, वह समय आ गया है. अप्रैल महीने से बेरोजगारी भत्ता मिलने लगेगा. इधर, सीएम भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट किया है कि अप्रैल महीने में किसी भी दिन आवेदन करने पर भी एक अप्रैल से ही भत्ता मिलेगा. पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है. देखें, सीएम का ट्वीट...
बता दें कि 2018 के चुनाव से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ते का ऐलान किया था. यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा था. युवाओं को भी बड़ी बेसब्री से भत्ते का इंतजार था. आखिरकार अप्रैल महीने से यह मिलने लगेगा.