CG-बारिश ब्रेकिंग: अगले 24 घंटे के दौरान होगी जोरदार बारिश… रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी…

Update: 2021-08-20 09:08 GMT

chhattisgarh, mansoon

रायपुर 20 अगस्त 2021। रायपुर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटो के दौरान छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
जिन जिलों में बारिश होगी उनमें, महासमुंद, बालोदा बाजार, रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, जशपुर, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर,नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सहित बस्तर के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज कीर गई है। एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागो में विशेष परिवर्तन नहीं हुये है। वे प्रदेश के सभी संभागों में सामान्य रहे है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.सी रायपुर में दर्ज किया गया है।

वहीं वर्षा के मुख्य आंकडे़ की बात की जाए तो मारवाही 11 सेमी, बिलाईगढ़ 8 सेमी, साजा बेमेतरा रामानुजनगर 7, राजनांदगांव-गंडई-कटेकल्याण-6 सेमी, जैजैपुर-अकालतारा-कवर्धा-करताला 5, नरहरपुर-थानखम्हरिया-डोंगरगांव-4सेमी, पाटन-भैरमगढ़-चारमा-बोड़ला-पामगढ़-मालखरौदा-शिवरीनाराणपुर-जशपुरनगर-बस्तर-बलौदा-धमधा-गुंडरदेही-बागीचा-सिमगा-ओडगी-लोरमी-3सेमी, कोरबा-पखंजूर-उसूर-केशकाल-खड़गवा-जनकपुर-जांजगीर-अंबागढ़ चौकी-कांकेर-नगरी-मैनपुर-धरमजयगढ़-तिल्दा-पेंड्र्ा रोड-पत्थलगांव-मनोरा-पाली-अंतागढ़-2 सेमी, तथा कुछ और स्थानों में इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News