CG अनलॉक : दुकान खोलने का वक्त बढ़ाया गया…कुछ दुकानों से प्रतिबंध हटाया गया… कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Update: 2021-06-14 10:44 GMT
CG अनलॉक : दुकान खोलने का वक्त बढ़ाया गया…कुछ दुकानों से प्रतिबंध हटाया गया… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
  • whatsapp icon

सूरजपुर 14 जून 2021। सूरजपुर में कोरोना संक्रमण का घट रहा है। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने जिले में कुछ दुकानों को और खोलने की छूट दी है। इससे पहले 10 जून को जिले को अनलॉक करने का आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिया था, हालांकि कुछ दुकानों पर पाबंदियां बरकरार रखी गयी थी।

अब कलेक्टर ने अनलॉक का संशोधित आदेश जारी किया है। पूर्व निर्देश में स्विमिंग पुल, जिम, सिनेमा हॉल व थियेटर को बंद करने का आदेश दिया गया था, अब उसमें थोड़ी रियायत देते हुए जिम को खोलने का आदेश दे दिया गया है। वहीं सैलून व ब्यूटी पार्लर को भी खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं दुकानों को खोले रखने का भी वक्त बढ़ा दिया गया है। अब दुकानें, ठेला-गुमटी व फल-सब्जी बाजार, शो रूम और शराब दुकान रात 8 बजे तक खुली रहेगी। रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

वहीं रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेगी।

Unlock14June
Tags:    

Similar News