Korba News: शर्मनाक घटना: शिक्षिका को पति ने पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने पति, सास-ससुर को किया गिरफ्तार

Korba News: शिक्षिका को उसके बच्चों के सामने पति ने गाली-गलौज करते हुए जमकर पीटा। इस दौरान बच्चे मां को छोड़ देने की गुहार लगाते हुए रोते रहे। बीच बचाव करने पर बेटी की भी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने शिक्षिका के पति सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-07-24 12:44 GMT

Korba News: कोरबा। कोरबा शहर में शिक्षिका से मारपीट का एक अमानवीय वीडियो सामने आया है। वीडियो में पति अपनी शिक्षिका पत्नी को बच्चों के सामने बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। वही बच्चे वायरल वीडियो में अपनी मां को मार खाती देख रोते हुए मां को छोड़ देने की गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति ,सास–ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बालकों थाना क्षेत्र की है।

घटना 20 जुलाई को दोपहर करीब 12:45 बजे की है। पीड़िता एक शिक्षाकर्मी हैं और सरकारी विद्यालय में वर्ग-3 के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने तीन बच्चों के साथ गायत्री मंदिर रोड के पास अलग निवास कर रही थीं। पीड़िता की शादी शांति नगर निवासी शांति कुमार कश्यप से हुई थी, लेकिन साल 2021 से पारिवारिक विवादों के कारण वे पति से अलग रह रही थीं।

बच्चों के सामने हिंसा का भयावह दृश्य

घटना के दिन शिक्षिका अपने बच्चों के साथ किसी काम से पति के घर बालकों थाना क्षेत्र के शांति नगर गई थीं। पति उस वक्त बालको प्लांट में ड्यूटी पर थे। आरोप है कि महिला के पहुंचते ही उनकी सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी शिक्षिका के पति शांति कुमार को दे दी। जानकारी लगने पर कुछ समय बाद पति शांति कुमार घर लौटे और आते ही बिफर पड़े। उन्होंने अपनी शिक्षिका पत्नी को गालियां देते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान उनका नाबालिग बेटा लगातार रोते हुए ‘मम्मी को मत मारो’ की चीखें लगाता रहा। जब बड़ी बेटी ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी पीट डाला। वीडियो में शिक्षिका की चीखें, बच्चों की रुलाई और पति की मारपीट साफ सुनाई दे रही है। घटना के बाद शिक्षिका और उनकी बेटी को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं।

वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई। पीड़िता ने बालको थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति शांति कुमार कश्यप, सास मालती कश्यप और ससुर रघुनाथ कश्यप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), एवं BNS की धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अलग से की गई है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है। वीडियो फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में जब्त पुलिस द्वारा किया गया है।

Tags:    

Similar News