CG PSC ब्रेकिंग : मुख्य परीक्षा का लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल किया जारी… जानिये कब से होगी परीक्षाएं, कब कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

Update: 2021-06-18 08:29 GMT

रायपुर 18 जून 2021। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले पीएससी ने मुख्य परीक्षा की तारीख को टाल दिया था। अब जुलाई में मुख्य परीक्षाएं होगी। पीएससी ने परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। तय शेडयूल के मुताबिक राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 की परीक्षाएं 26 जुलाई, 27 जुलाई, 28 जुलाई और 29 जुलाई को प्रदेश के प्रदेश जिलों के अलग-अलग परीक्षा केंद्र में आयोजित की जायेगी।

कुल 175 पदों के लिए हो रही परीक्षा के लिए पूर्व में 6 अप्रैल को तारीख तय की गयी थी, जिसके मुताबिक 18 जून, 19 जून, 20 जून और 21 जून को परीक्षा की तारीख तय की गयी थी, लेकिन कोरोना की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया था। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई और जगदलपुर में परीक्षा आयोजित की जायेगी। 15 जुलाई को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

26 जुलाई को 9 से 12 बजे LANGUAGE और 2 से 5 बजे तक पेपर-2 ESSAY की परीक्षा होगी। वहीं 27 जुलाई को सुबह 9 से 12 पेपर-3 जेनरल स्टडीज-1 और 2 से 5 बजे जेनरल स्टडीज -2 की परीक्षा होगी। वहीं 28 जुलाई बुधवार को सुबह 9 बजे पेपर-5- जनरल स्टडीज -3 और 2 से 5 बजे तक जनरल स्टडीज -4 और 29 जुलाई को 9 बजे से 12 बजे तक पेपर -7 जनरल स्टडीज -5 की परीक्षा होगी।

Tags:    

Similar News