CG के IAS को कोरोना : ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में IAS अफसर कोरोना पॉजेटिव…..कोविड अस्पताल में अफसर को कराया जा रहा है भर्ती… 2 IPS अफसर के बाद छत्तीसगढ़ में पहले IAS की रिपोर्ट आयी पॉजेटिव

Update: 2020-08-09 10:54 GMT

रायपुर 9 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोेना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में एक IAS अफसर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्रदेश के पहले IAS अफसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोन पॉजेटिव मिलने के बाद अब अफसर को कोरबा कोविड हॉस्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है।

IAS अफसर का नाम कुंदन कुमार है, जो कोरबा में जिला पंचायत CEO के तौर पर पदस्थ हैं। कोरोना काल में लगातार वो सक्रिय थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं थी। कोरोना के संभावित लक्षण महसूस करने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। सैंपल रिपोर्ट आज उनकी पॉजेटिव आयी है। IAS कुंदन कुमार को अब कोरबा के कोविड हास्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है। कुंदन कुमार 2014 बैच के IAS अफसर हैं। वो साफ सुथरी छवि के अफसर हैं। कवर्धा, दुर्ग के बाद हाल ही में वो कोरबा के जिला पंचायत सीईओ बनाये गये थे।

जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही IAS कुंदन कुमार अपने गृह राज्य बिहार के पटना से लौटे थे। पटना से वापस आने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी, वो फीवर महसूस कर रहे थे, जिसके बाद शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें आज उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। कलेक्टर किरण कौशल ने NPG से इसकी पुष्टि की है। किरण कौशल ने कहा है कि

“अफसर का कोरोना टेस्ट कराया गया था, उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, अब उन्हें कोरबा के कोविड हास्पीटल में भर्ती कराया जा रहा है”

IPS अफसर हो चुके हैं संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 2 सीनियर IPS अफसर को कोरोना पॉजेटिव पहले आ चुके हैं, लेकिन किसी IAS के संक्रमित होने की ये पहली खबर है। आईएएस कुंदन कुमार से पहले आईपीएस ओपी पॉल और एडीजी आरके विज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि दोनों ने कोरोना को मात दे दिया है और अपने घरों में स्वस्थ्य होकर लौट चुके हैं।

Tags:    

Similar News