CG कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े घटे…..मरीजों की संख्या में भी आयी कमी…. देखिये प्रदेश में मरीजों का हाल, बिलासपुर संभाग में अभी भी खतरा बरकरार

Update: 2021-05-10 11:00 GMT

रायपुर 10 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों के साथ मौत की रफ्तार भी धीमी हुई है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से जहां आज प्रदेश में 172 मौतें हुई है, वही 11867 नये मरीज आये हैं। हालांकि ये आंकड़े रविवार की तुलना में ज्यादा है। रविवार को टेस्टिंग भी कम हुई थी, लिहाजा मरीजों का आंकड़ा करीब एक महीने बाद 10 हजार से कम दिख रहा था, लेकिन आज ये आंकड़ा फिर से 10 हजार के पार पहुंच गया है।

 

छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस जहां 1.25 लाख से ज्यादा हुई है। आज छत्तीसगढ़ में 12 हज़ार 657 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। अच्छी बात ये है कि सभी जिलों में अब मरीजों का आंकड़ा 1000 से कम हो गया है। जांजगीर में आज सर्वाधिक 927 नये मरीज मिले हैं, वहीं कोरबा में 815, रायगढ़ में 821 नये केस आये हैं। रायपुर में आज आंकड़ा 871 रहा है, जबकि बिलासपुर में 521, दुर्ग में 674, मुंगेली में 515, सरगुजा में 535 नये मरीज मिले हैं।

रायपुर में आज 29 मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 10, बिलासपुर में 15, रायगढ़ में 13, जांजगीर में 14, मौत हुई है।

Tags:    

Similar News