कैबिनेट ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक 19 मार्च को …. कोरोना को लेकर हुई छुट्टी और कड़े कदम उठाने को लेकर हो सकते हैं बड़े निर्णय…. विधेयकों को भी मिलेगी मंजूरी…

Update: 2020-03-18 04:36 GMT

रायपुर 18 मार्च 2020। भूपेश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक 19 मार्च को बुलायी गयी है। प्रदेश में कोरोना के संभावित खतरों के मद्देनजर उठाये गये कदम, मौजूदा विधानसभा सत्र के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर इस कैबिनेट में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बंगले में शाम 5 बजे से ये बैठक होगी। इस बैठक में बजट सत्र में लाये जाने वाले विधेयकों को भी आखिरी रूप दिया जायेगा।

ये बैठक उस मद्देनजर से भी काफी महत्वपूर्ण हैं, जिसमें कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गयी है। कैबिनेट की बैठक में कोरोना के मद्देनजर 31 मार्च तक बंद किये गये स्कूल कालेजों व परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा हो सकती है। अगर कोरोना का खतरा टला नहीं तो क्या 31 तक तक छुट्टियों में बढ़ोत्तरी की जायेगी, इसे लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होगी।

कोरोना के मद्दनेजर विधानसभा को भी 25 मार्च तक स्थगित किया गया है, लिहाजा उस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।

Tags:    

Similar News