Sone Ka Bhav, 27 August 2023: सोना-चांदी के भाव में बंपर उछाल, मजबूत ग्लोबल रुख से आई तेजी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Sone Ka Bhav, 27 August 2023: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई. लेकिन इस हफ्ते दोनों धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमत चांदी के मुकाबले कम बढ़ी. जहां सोने की कीमतों में 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 3248 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया.

Update: 2023-08-27 07:48 GMT

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह गिरावट दर्ज की गई. लेकिन इस हफ्ते दोनों धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला. इस दौरान सोने की कीमत चांदी के मुकाबले कम बढ़ी. जहां सोने की कीमतों में 249 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई तो वहीं चांदी का भाव 3248 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गया. 

 इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) को सोने (24 कैरेट) का भाव 58,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 53,891 रहा. वहीं चांदी की कीमत 73,990 रुपये पर बंद हुई. एमसीएक्स पर सोना 171 रुपये गिरकर 58,640 पर तो चांदी 59 रुपये की बढ़त के साथ 73,627 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.

सोना 22 कैरेट/10 ग्राम सोना 24 कैरेट/10 ग्राम चांदी/किग्रा

  • गाजियाबाद 53,808 58,700 73,880
  • गुरुग्राम 53,781 58,670 73,840
  • लखनऊ 53,808 58,700 73,880
  • चंडीगढ़ 53,790 58,680 73,860
  • पटना 53,763 58,650 73,820

महानगरों में ये हैं सोने और चांदी के दाम

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 53,698 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 58,580 पर बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत 73,730 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 53,790 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी का भाव यहां 73,860 रुपये बना हुआ है. 

उधर कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 53,717 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 58,600 रुपये पर व्यापार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 73,760 रुपये पर व्यापार कर रहा है. वहीं चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 53,946 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,850 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है. जबकि चेन्नई में चांदी का भाव 74,070 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.

Tags:    

Similar News