Sone Ka Bhav 11 September 2023: आज फिर महंगा हुआ सोने-चांदी खरीदना, जानें 10 ग्राम सोने का भाव

Sone Ka Bhav 11 September 2023: भारतीय सर्राफा में बढ़ती मांग के बीच सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार (11 सितंबर) को बाजार खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई.

Update: 2023-09-11 05:47 GMT
Sone Ka Bhav 11 September 2023: आज फिर महंगा हुआ सोने-चांदी खरीदना, जानें 10 ग्राम सोने का भाव
  • whatsapp icon

Sone Ka Bhav 11 September 2023: भारतीय सर्राफा में बढ़ती मांग के बीच सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार (11 सितंबर) को बाजार खुलते ही दोनों धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सोने की कीमत में 0.08 फीसदी यानी 50 रुपये की मामूली बढ़त देखी गई. जबकि चांदी का भाव 0.32 फीसदी यानी 230 रुपये के इजाफे के साथ खुला. इसके बाद सोने (22 कैरेट) बढ़कर 54,248 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव बढ़कर 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़त के बाद 71,690 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. वहीं मल्की कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोना 0.10 प्रतिशत यानी 60 रुपये चढ़कर 58,958 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करने लगा. जबकि चांदी की कीमत 0.29 प्रतिशत यानी 208 रुपये बढ़कर 71,771 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई.

 प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने-चांदी के रेट

राजधानी दिल्ली में सोने (22 कैरेट) की कीमतें बढ़कर 54,047 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,960 रुपये पर कारोबार करने लगा. वहीं दिल्ली में बढ़त के बाद चांदी का भाव 71,430 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,138 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव बढ़कर 59,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,550 रुपये हो गई है.

उधर, कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,074 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,990 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,460 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 54,303 तो 24 कैरेट वाला सोना 59,240 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 71,770 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

Full View

Tags:    

Similar News