Rail Neer Water Bottel Price: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: ट्रेन के अंदर पानी खरीदना हुआ सस्ता, जानिए कितने रुपए घटे रेल नील के दाम
Rail Neer Pani Bottel Hua Sasta: नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए ट्रेन में मिलने वाली रेल नील (Rail Neer Water Bottle) की कीमत घटा दी है। तो चलिए जानते हैं अब आपको रेल नील के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
Rail Neer Water Bottel Price
Rail Neer Pani Bottel Hua Sasta: नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत देते हुए ट्रेन में मिलने वाली रेल नील (Rail Neer Water Bottle) की कीमत घटा दी है। तो चलिए जानते हैं अब आपको रेल नील के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी?
कीतने रुपए सस्ता हुआ रेल नील
22 सितंबर से GST 2.0 लागू होनी वाली है। लेकिन उससे पहले ही भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने रेल नील की आधा लीटर और एक लीटर वाले बोतल की कीमत पर एक-एक रुपए कटौती की है। पहले आपको रेल नील की एक लीटर वाले बोतल के लिए 15 रुपए देने होते थे पर अब आपको 14 रुपए देने होंगे। वहीं रेल नील के आधा लीटर वाले बोतल के लिए जहां आपको 10 रुपए देने होते थे, तो अब आपके 9 रुपए देने होंगे।
कब से लागू होगी घटी हुई कीमत
बता दें कि 22 सितंबर से GST 2.0 लागू होनी वाली है। ऐसे में घटी हुई यह कीमत 22 सितंबर से लागू होंगे। इतना ही नहीं रेलवे परिसर और ट्रेन के अंदर बिकने वाली अन्य ब्रांड की पानी बोतल पर भी इसका असर पड़ेगा।
रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर की पुष्टी
वहीं रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी पुष्टी की है। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि GST कम किए जाने का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम बिक्री मूल्य 1 लीटर के लिए 15 से कम करके 14 रुपए और आधा लीटर के लिए 10 से कम करके 9 करने का निर्णय लिया गया है।