Petrol Diesel Price Today 15 October 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हुए, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today 15 October 2023: मध्य पूर्व के देश इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी जंग ने वैश्विक बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है.

Update: 2023-10-15 07:23 GMT

Petrol Diesel Price Today 15 October 2023: मध्य पूर्व के देश इजरायल और फिलिस्तीन के संगठन हमास के बीच जारी जंग ने वैश्विक बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में इस युद्ध के बाद से कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, शनिवार के बाद रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला. आज यानी रविवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 5.77 फीसदी यानी 4.78 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी के साथ इसके दाम बढ़कर 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 5.69 प्रतिशत यानी 4.89 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 90.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में इजाफा हो गया.

नोएडा/ग्रेटर नोएडा में रविवार (15 अक्टूबर) को पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे तो डीजल के दाम 38 पैसे बढ़ गए. इसी के साथ यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 97.00 और 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे बढ़कर 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल-डीजल 21 और 19 पैसे सस्ता महंगा होकर क्रमशः 107.98 और 94.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल

आगरा में पेट्रोल की कीमतें 38 पैसे गिरकर 96.10 रुपये प्रति लीटर हो गईं. जबकि डीजल का भाव 37 पैसे कम होकर 89.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे गिरकर क्रमशः 96.70- 89.85 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 79 पैसे कम होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल 77 पैसे गिरकर 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

शहर पेट्रोल डीजल

  • दिल्ली 96.72 89.62
  • मुंबई 106.31 94.27
  • कोलकाता 106.03 92.76
  • चेन्नई 102.63 94.24

लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे कम होकर 96.47 और 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 16 तो डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 96.91 और 89.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के अररिया में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 109.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 6 पैसे गिरकर 95.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वैशाली में पेट्रोल 22 तो डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां इनके दाम क्रमशः 107.30 और 94.09 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं.

Tags:    

Similar News