Petrol Diesel Price Today 05 November 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हुए, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price Today 05 November 2023: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी रविवार को क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के भाव को पार कर गया है.
Petrol Diesel Price Today 05 November 2023: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी रविवार को क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के भाव को पार कर गया है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 84.89 डॉलर प्रति डॉलर और डब्ल्यूटीआई (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) क्रूड ऑयल की कीमत 80.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई उठापटक का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में भी बदल गए दाम
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.50 पैसे की गिरावट के साथ 103.08 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल के भाव में 0.12 पैसे की वृद्धि हुई है. वहीं, राजस्थान में भी पेट्रोल 0.45 पैसे महंगा हुआ है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वैश्विक स्तर पर घट रही घटनाओं ने तेल की कीमतों पर प्रभाव डाला है. पहले रूस-यूक्रेन वॉर और अब हमास-इजराइल युद्ध की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जबकि रूस और सऊदी अरब ने पहले ही कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की हुई थी. इस सभी वैश्विक घटनाओं ने कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि हमास-इजराइल युद्ध की वजह से सप्लाई चेन बाधित हुई है. ऐसे में अगर यह युद्ध और लंबा खिंचता है तो भारत समेत कई देशों में ईंधन के दाम आसमान छूने लगेंगे, जिसका असर वहां की अर्थव्यवस्था पर पड़ना तय है.