Gold Silver Price Today: चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, एक दिन में 8000 से ज्यादा महंगी, जानें क्या है वजह
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में shukrwaar को जोरदार तेजी। चांदी 1.96 लाख के पार पहुंची, सोना भी 1.31 लाख से ऊपर। जानें आईबीजेए रेट, इस साल चांदी में 113% उछाल और फेडरल रिजर्व के फैसले का असर।
Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 4% से ज्यादा उछलकर 1.96 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई और एक ही दिन में इसमें 8000 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। सोना भी पीछे नहीं रहा। फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1.40% से ज्यादा चढ़कर 1.31 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चला गया। बाजार खुलते ही दोनों धातुओं में मजबूत खरीदारी दिखी और निवेशकों ने तेजी का रुख अपनाया। दिल्ली में आईबीजेए रेट के अनुसार भी सोने-चांदी की कीमतों में स्पष्ट उछाल दर्ज हुआ।
इस साल Silver ने दिखाया 113% का तेज रिटर्न
चांदी की कीमतों में इस वर्ष 113% की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजहों में तेजी से बढ़ती मांग, मजबूत ETF निवेश और अमेरिका द्वारा चांदी को Critical Mineral का दर्जा दिया जाना शामिल है। इन सभी कारणों ने चांदी को निवेशकों का पसंदीदा कमोडिटी बना दिया है। तेजी की इस रफ्तार ने अब यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या चांदी 2026 से पहले 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर छू सकती है। उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा परिस्थितियाँ इस संभावना को मजबूत कर रही हैं।
आईबीजेए रेट में कितना बदलाव आया
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम रेट 808 रुपये बढ़कर 1,28,596 रुपये हो गया है। 22 कैरेट सोना 1,17,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 18 कैरेट सोना 95,841 रुपये से बढ़कर 96,447 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी में उछाल सोने की तुलना में कहीं ज्यादा तेज रहा। बीते 24 घंटों में चांदी 2,793 रुपये बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,88,281 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, जो पहले 1,85,488 रुपये प्रति किलो थी। यह तेजी बाजार में चांदी की मजबूत मांग और सीमित सप्लाई का संकेत देती है।
तेजी की बड़ी वजह: US Federal Reserve का बड़ा फैसला
सोना और चांदी दोनों में तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका के फेडरल रिजर्व का हालिया निर्णय है। फेड ने लगातार तीसरी बार 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की है, जिससे फेडरल फंड्स रेट 3.50–3.75% की रेंज में आ गया है। ब्याज दरों में इस नरमी से डॉलर कमजोर रहता है और कीमती धातुओं में आकर्षण बढ़ जाता है। पहले से ही चांदी की बढ़ती औद्योगिक मांग और घटती सप्लाई कीमतों को ऊपर ले जा रही थी, जिस पर फेड के इस कदम ने और तेजी चढ़ा दी। इससे निवेशक सोना-चांदी की ओर तेजी से झुक रहे हैं, जिससे कीमतों में उछाल बना हुआ है।