Gold Rate Today: धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी, दिल्ली में दाम ₹1.29 लाख के पार

Gold Rate Today: धनतेरस-दिवाली से पहले सोने की कीमतों में लगातार तेजी बानी हुई है। 16 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 1,29,600 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। जानें आपके शहर में 22 और 24 कैरेट सोने का आज का रेट, चांदी का भाव और दिवाली तक का गोल्ड ट्रेंड।

Update: 2025-10-16 05:49 GMT

Gold Rate Today (16 October 2025): धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। 16 अक्टूबर को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 1,29,600 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,18,810 प्रति 10 ग्राम पर है। यह कीमतें पिछले महीने के मुकाबले करीब 4,800 ज्यादा हैं।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फेस्टिव डिमांड और विदेशी बाजार की अनिश्चितता ऐसे ही बनी रही, तो धनतेरस तक 24 कैरेट सोने की कीमत 1.30 लाख प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है।

ग्लोबल फैक्टर्स से मिल रहा है गोल्ड को सपोर्ट

भारतीय बाजार में बढ़ी मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसे कारण हैं जो सोने की कीमत में आग लगा रहे है हैं। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जरिये ब्याज दरों में होने वाली कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे गोल्ड में निवेश द्ध गया है। वहीं केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी से भी सोने के भाव भाव लगातार बढ़ रहे है।
अमेरिकी सरकार के शटडाउन संकट से बाजार में अस्थिरता बढ़ी है, जिससे निवेशक गोल्ड को एक ‘सेफ हेवन एसेट’ मानकर खरीद रहे हैं। इन सब कारणों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के रेट लगातार मजबूत हो रहा है, साथ ही इसका सीधा असर भारतीय सराफा बाजार पर भी पड़ रहा है।

ETF निवेश और रिटेल डिमांड दोनों मजबूत

इस बार का फेस्टिव सीजन सोने के लिए खास साबित हो रहा है। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। बीते 15 दिनों में गोल्ड ईटीएफ में लगभग 7% की बढ़ोतरी आई है। साथ ही रिटेल ज्वेलर्स का कहना है कि धनतेरस की बुकिंग इस बार पिछले साल के मुकाबले में करीब 20% ज्यादा है। बड़ी कंपनियां जैसे तनिष्क, मालाबार गोल्ड और कल्याण ज्वेलर्स ने फेस्टिव स्कीम्स लॉन्च कर रखी हैं, जिससे खपत में और तेजी आने की उम्मीद है।

देश के 10 बड़े शहरों में सोने का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट (₹/10g) 24 कैरेट (₹/10g)

दिल्ली	        1,18,810	1,29,600
मुंबई         1,18,660 1,29,450
अहमदाबाद 1,18,710 1,29,500
चेन्नई         1,18,660 1,29,450
कोलकाता 1,18,660 1,29,450
हैदराबाद 1,18,660 1,29,450
जयपुर         1,18,810 1,29,600
भोपाल         1,18,710 1,29,500
लखनऊ     1,18,810 1,29,600
चंडीगढ़         1,18,810 1,29,600

चांदी का भाव 1.90 लाख प्रति किलो के पार

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमते भी आसमान से बातें कर रही है। 16 अक्टूबर को चांदी का रिटेल भाव ₹1,90,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया, जो अब तक का एक नया हाई है। वैश्विक बाजार में सिल्वर की सप्लाई में भारी कमी के चलते इसका प्रीमियम बढ़ा है और कीमतों को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। सिल्वर ईटीएफ में भी मजबूत निवेश देखने को मिला है, हालांकि 15 अक्टूबर को दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी 3,000 गिरकर 1,82,000 प्रति किलो पर आ गई थी। एनालिस्ट्स का कहना है कि औद्योगिक उपयोग और निवेश, दोनों स्तरों पर चांदी की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

दिवाली तक क्या रहेगा ट्रेंड

मार्केट विश्लेषकों के मुताबिक, आने वाले दो हफ्तों में सोने की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है। अगर डॉलर इंडेक्स कमजोर होता है और फेड ब्याज दरों में कटौती का संकेत देता है, तो 24 कैरेट सोना ₹1,31,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। हालांकि, अगर अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम हुआ या कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई, तो गोल्ड की रफ़्तार कुछ हद तक थम सकती है।

खरीदारों के लिए सुझाव

सराफा बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर आप धनतेरस पर खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो 16 से 18 अक्टूबर के बीच खरीदना फायदेमंद रहेगा। कई ज्वेलर्स डिस्काउंट ऑफर और मेकिंग चार्ज में कटौती दे रहे हैं। निवेश के नजरिए से भी गोल्ड बांड और ईटीएफ बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं।
Tags:    

Similar News