Gold Price Today: हफ्ते के पहले दिन फिसला सोना, चांदी भी फिसली, जानिए अपने शहर का रेट

Gold Price Today: देश में सोने की कीमतों में गिरावट। दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों के ताज़ा गोल्ड रेट और चांदी के भाव जानिए।

Update: 2025-12-22 05:31 GMT

Gold Price Today India: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन देश में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 134320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड का भाव 123140 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि बीते एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 कैरेट सोना करीब 260 रुपये और 22 कैरेट सोना 250 रुपये मजबूत हुआ है।

मुंबई, पुणे और अन्य शहरों का हाल
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 134170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का भाव 122990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट बने हुए हैं। वहीं अहमदाबाद में 22 कैरेट गोल्ड गिरकर 123040 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड 134220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
अन्य बड़े शहरों में गोल्ड रेट
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना 134320 रुपये और 22 कैरेट सोना 123140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। भोपाल में 24 कैरेट गोल्ड 134220 रुपये और 22 कैरेट 123040 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अलग-अलग शहरों में मामूली अंतर के साथ भाव स्थिर से कमजोर बने हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,322.51 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। वैश्विक संकेतों और डॉलर की चाल का असर घरेलू बाजार में भी दिखाई दे रहा है। निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
गोल्ड को लेकर आगे क्या अनुमान
गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि अगले साल दिसंबर तक सोने की कीमत 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के कई केंद्रीय बैंक गोल्ड की खरीदारी जारी रख सकते हैं, जिससे लंबी अवधि में कीमतों को सहारा मिल सकता है।
चांदी भी रही दबाव में
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। 22 दिसंबर को चांदी का भाव 213900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 65.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। हालांकि बीते एक हफ्ते में चांदी करीब 16000 रुपये चढ़ चुकी है और इस साल अब तक इसमें करीब 126 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
Tags:    

Similar News