Gold Rate Today (14 नवंबर 2025): सोने की कीमत में जोरदार उछाल, चांदी भी रिकॉर्ड लेवल पर
Gold Price Today: आज सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 128780 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा, जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड 128660 रुपये रहा। यहां पढ़ें लेटेस्ट गोल्ड रेट।
Gold Rate Today (14 नवंबर 2025): सोने की कीमतों में आज फिर मजबूती देखी गई है। वैश्विक बाजार में डॉलर की कमजोरी, अमेरिकी शटडाउन खत्म होने और सुरक्षित निवेश विकल्प की बढ़ती डिमांड से गोल्ड रेट में उछाल आया है। इसका सीधा असर भारत के सर्राफा बाजारों पर दिख रहा है। 14 नवंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोना बढ़कर 128780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। ट्रेडर्स के मुताबिक बिहार चुनाव परिणाम से पहले भी गोल्ड में मजबूत खरीदारी देखी गई है, जिससे भाव ऊपर बने हुए हैं।
दिल्ली में आज सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट सोने का आज का भाव 128780 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 118060 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई
मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 22 कैरेट सोना 117910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। इन शहरों में 24 कैरेट सोना 128660 रुपये प्रति 10 ग्राम उपलब्ध है।
पुणे और बेंगलुरु
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 128630 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
22 कैरेट का रेट 117910 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
प्रमुख शहरों में आज का गोल्ड रेट
- दिल्ली – 118060 रुपये, 128780 रुपये
- मुंबई – 117910 रुपये, 128660 रुपये
- अहमदाबाद – 117960 रुपये, 128630 रुपये
- चेन्नई – 117910 रुपये, 128660 रुपये
- कोलकाता – 117910 रुपये, 128660 रुपये
- हैदराबाद – 117910 रुपये, 128660 रुपये
- जयपुर – 118060 रुपये, 128780 रुपये
- भोपाल – 117960 रुपये, 128630 रुपये
- लखनऊ – 118060 रुपये, 128780 रुपये
- चंडीगढ़ – 118060 रुपये, 128780 रुपये
गोल्ड के ग्लोबल ट्रेंड
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड तेजी की राह पर है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक
- जेपी मॉर्गन प्राइवेट बैंक मानता है कि 2026 तक सोने की कीमत 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है।
- बैंक की मैक्रो स्ट्रेटजी टीम सोने को 5200 से 5300 डॉलर प्रति औंस के दायरे में पहुंचते देख रही है।
- गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2026 तक गोल्ड के 4900 डॉलर प्रति औंस पहुंचने का अनुमान दिया है।
- ANZ बैंक का कहना है कि अगले साल के मध्य तक गोल्ड 4600 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।
चांदी की कीमत
चांदी में भी तेजी जारी है। आज चांदी का भाव बढ़कर 173100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। विदेशी बाजार में चांदी का हाजिर भाव 53.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। सोने और चांदी की घरेलू कीमतों पर ग्लोबल रेट, डॉलर इंडेक्स, जियोपॉलिटिकल स्थितियां और स्थानीय मांग का असर पड़ता है।