Bank Holidays December 2023: जल्द निपटा लें बैंक से जोड़े काम, इतनें दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

जल्द निपटा लें बैंक से जोड़े काम, इतनें दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

Update: 2023-11-29 07:15 GMT

Bank Holidays December 2023: नईदिल्ली। कुछ ही दिनों में इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर भी आने वाला है। दिसंबर महीने में सभी छुट्टियां मिलाकर कुल 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जिससे आपको बैंक के काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन छुट्टियों में स्थानीय छुट्टी, राष्ट्रीय छुट्टी और साप्ताहिक छुट्टी सभी शामिल हैं।

बता दें कि ऑल इंडिया बैंक इम्पलॉइज एसोसिएशन ने इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में 6 अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल की भी घोषणा की है। यदि आप ने कोई जरूरी काम अगले महीने के लिए बचा कर रखा है तो उसे जल्द ही निपटा लें और उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देखें लें।

यहां देखिए बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  1. 1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद
  2. 3 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
  3. 4 दिसंबर (सोमवार) : संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद रहेंगे
  4. 9 दिसंबर (शनिवार): दूसरे शनिवार की छुट्टी
  5. 10 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
  6. 12 दिसंबर (मंगलवार): पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
  7. 13 दिसंबर (बुधवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
  8. 14 दिसंबर (गुरुवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
  9. 17 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
  10. 18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थांम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद
  11. 19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद
  12. 23 दिसंबर (शनिवार): चौथे शनिवार की छुट्टी
  13. 24 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
  14. 25 दिसंबर (सोमवार): (क्रिसमस)- सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।
  15. 26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद हैं।
  16. 27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस- अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।
  17. 30 दिसंबर (शनिवार): यू कियांग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद हैं।
  18. 31 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी

Full View

Tags:    

Similar News