Today Bank Holiday: आज बैंक खुले या बंद हैं? देखें पूरी लिस्ट

Aaj Bank Band Hai Kya: देशभर में आज शनिवार को रक्षाबंधन (Rakdha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांध रही है। साथ ही अपने भाई की लंबी उम्र की कामना भी कर रही है। अब सवाल यह है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बैंक खुले हैं या फिर बंद है (Bank Holiday), तो चलिए जानते हैं।

Update: 2025-08-09 07:13 GMT

Aaj Bank Band Hai Kya: देशभर में आज शनिवार को रक्षाबंधन (Rakdha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है। बहन अपने भाई को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए रक्षा सूत्र बांध रही है। साथ ही अपने भाई की लंबी उम्र की कामना भी कर रही है। अब सवाल यह है कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बैंक खुले हैं या फिर बंद है (Bank Holiday), तो चलिए जानते हैं।  

कई राज्यों में सरकारी अवकाश 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, आज रक्षाबंधन (Rakdha Bandhan) है और इसी के साथ ही महीने का दूसरा शनिवार भी है। ऐसे में इस अवसर पर आज बैंक बंद (Bank Holiday) है। वहीं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में रक्षाबंधन पर सरकारी अवकाश घोषित है। कल रविवार होने के चलते बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे। ऐसे में बैंक सीधे सोमवार को ही खुलेंगे। 

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू

लगातार दो दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे। ऐसे में आपको अगर बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो आपको सोमवार तक का इंतजार करना होगा। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI-ATM जैसी सेवाएं चालू रहेंगी।


अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 9 अगस्त 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन और महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद। 
  • 13 अगस्त 2025: 13 अगस्त को केरल में ओणम पर्व मनाया जाएगा, इसलिए वहां बैंक बंद रहेंगे। 
  • 15 अगस्त 2025: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 16 अगस्त 2025: 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 27 अगस्त 2025: 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 28 अगस्त 2025: नुआखाई ओड़िसा में मनाई जाने वाली मुख्य त्योहार है। ऐसे में 28 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।


Tags:    

Similar News