UPSC New Chairman Ajay Kumar: कौन हैं यूपीएससी के नए अध्यक्ष अजय कुमार? पहले PHD की, फिर बने IAS, लम्बे वक्त रहे रक्षा सचिव

UPSC New Chairman Ajay Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को अब नया अध्यक्ष मिल गया है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार(Retired IAS officer Ajay Kumar) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Update: 2025-05-14 03:52 GMT
UPSC New Chairman Ajay Kumar: कौन हैं यूपीएससी के नए अध्यक्ष अजय कुमार? पहले PHD की, फिर बने IAS, लम्बे वक्त रहे रक्षा सचिव
  • whatsapp icon

UPSC New Chairman Ajay Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को अब नया अध्यक्ष मिल गया है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और देश के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार(Retired IAS officer Ajay Kumar) को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने नए यूपीएससी के नए अध्यक्ष 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही 1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन का कार्यकाल 29 अप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद से यह पद खाली था. वहीँ अब उनकी जगह अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. 

मंगलवार को उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि, राष्ट्रपति भारत के संविधान के अनुच्छेद 316(1) के तहत डॉ. अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. यूपीएससी के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अजय कुमार का कार्यकाल उस तारीख से शुरू होगा जिस दिन वे यूपीएससी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. 

कौन हैं यूपीएससी के नए अध्यक्ष?

अजय कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं . वो केरल कैडर के अधिकारी हैं. उनका प्रशासनिक कार्य संभालने का सालों का अनुभव रहा है. अजय कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1962 को उत्तरप्रदेश में हुआ. डॉ. अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर डिग्री और पीएचडी की डिग्री हासिल की. उन्होंने डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है. इसके बाद अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी के कार्लसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की.

पीएचडी के बाद अजय कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा दी. जिसमे उन्हें सफलता मिली और वो साल 1985 में आईएएस बने. आईएएस रहने के दौरान वो कई पद रहे. पूर्व आईएएस अधिकारी अजय कुमार रक्षा मंत्रालय में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सचिव रहे हैं. उन्होंने 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर, 2022 तक रक्षा सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दीं. रक्षा सचिव रहने के दौरान उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाने, अग्निवीर योजना, आत्मनिर्भर भारत जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं में अहम भूमिका निभाई. 

वो केरल सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं. वह साल 2007 से 2010 तक केरल सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव रहे. अजय कुमार ने ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक सहित कई पदों पर कार्य किया है. वे KELTRON (केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और MD भी रहे. इसके अलावा उन्होंने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत UPI, आधार, मायगॉव और सरकारी ई-मार्केटप्लेस जैसी परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई है. वहीँ अब वो यूपीएससी के नए अध्यक्ष बने हैं. वह 1 अक्टूबर 2027 तक सेवारत रहेंगे.

 



Tags:    

Similar News