CG IPS NEWS: जहां ASP रहे, अब उसी जिले के बने SP, 23वें पुलिस अधीक्षक के रूप में IPS राॅबिंसन ने संभाला कार्यभार, IAS पत्नी भी रही साथ

CG IPS NEWS: छत्तीसगढ़ के नारायपुर जिले में 23 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में आईपीएस राॅबिंसन गुडिया ने कार्यभार संभाला। साथ ही जिले के एसपी रहे प्रभात कुमार को उनके स्थानांतरण पर विदाई और शुभकामनाएं दी।

Update: 2025-07-08 15:27 GMT

CG IPS NEWS: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एएसपी रहे आईपीएस राॅबिंसन ने 23वें एसपी के रूप में जिले की कमान संभाले हैं।  राॅबिंसन गुड़िया 2020 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उन्होंने 15 फरवरी 2024 को नारायणपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर कार्यरत रहे। पिछले दिनों राज्य सरकार ने आईपीएस ट्रांसफर सूची जारी की थी। लिस्ट में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभात कुमार को रायपुर विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया। वहीं, नारायणपुर एएसपी राॅबिंसन गुडिया को नारायणपुर जिले की कमान सौंपी। आज पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर राॅबिंसन गुडिया ने आईपीएस प्रभात कुमार को विदाई और शुभकामनाएं दी।

जानिए उनके बारे में 

आईपीएस विकास गुड़िया छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः झारखंड के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया का पूरा नाम रॉबिंसन विकास गुड़िया हैं। आईआईटी से बीटेक करने के बाद दूसरे प्रयास में 597 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।

रॉबिंसन गुड़िया छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः झारखंड के खूंटी के डेरंग गांव के रहने वाले है। उनका परिवार झारखंड की राजधानी रांची में शिफ्ट हो गया था। रॉबिंसन गुड़िया का जन्म 1 जून 1994 को हुआ है। उनकी स्कूलिंग रांची से हुई। फिर आईआईटी कानपुर से सिविल ब्रांच में बीटेक की डिग्री ली।

रॉबिंसन गुड़िया ने 10 अक्टूबर 2020 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग खत्म करने के पश्चात छत्तीसगढ़ में वे अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना प्रभारी रहे। फिर कोरबा जिले में सीएसपी दर्री रहें। कोरबा के बाद वर्तमान में रॉबिंसन गुड़िया नारायणपुर जिले में एडिशनल एसपी और अब एसपी के पद पर पदस्थ हैं।

रॉबिंसन गुड़िया ने छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस आकांक्षा शिक्षा खलको से शादी की है। आकांक्षा छत्तीसगढ़ कैडर की 2020 बैच की आईएएस है।


Tags:    

Similar News