PCS Transfer News: राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में एडीएम बदले, देखिये लिस्ट
PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. जहाँ रविवार में जहाँ भारतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले किये (UP IPS Transfer) गए थे. वहीँ, आज पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
UP PCS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. जहाँ रविवार में जहाँ भारतीय पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले किये (UP IPS Transfer) गए थे. वहीँ, आज पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला (UP PCS Transfer) किया है.
तबादले को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. जारी सूची के अनुसार, सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक पीसीएस राजकुमार मित्तल (PCS Rajkumar Mittal) को अब लखनऊ के अपर जिलाधिकारी (नगर-ट्रांस गोमती) की जिम्मेदारी दी गई है.
इसी तरह महोबा में एडीएम (वित्त) रहे पीसीएस राम प्रकाश (PCS Ram Prakash) को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. वहीँ, पशुपालन निदेशालय की उप निदेशक पीसीएस ज्योति राय (PCS Jyoti Rai) को बलरामपुर में एडीएम (वित्त) नियुक्त किया गया है.
पीसीएस कुंवर पंकज (PCS Kunwar Pankaj) को एडीएम (वि/रा) महोबा नियुक्त किया गया है. वो अबतक मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनात थे.
यूपी में पीसीएस की तबादला सूची - UP PCS Transfer List