IPS की मौत : UP कैडर के आईपीएस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, सीआरपीएफ में थी पोस्टिंग, पत्नी हैं आईएएस अधिकारी

Update: 2023-05-15 21:09 GMT

नई दिल्ली ब्यूरो. UP कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. 1997 बैच के आईपीएस दीपक रतन सीआरपीएफ में आईजी के पद पर पदस्थ थे. उनकी पत्नी कामिनी चौहान आईएएस अधिकारी हैं. वे भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

दीपक रतन को सोमवार रात को कार्डियक अरेस्ट आया था. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका निधन हुआ. इसके बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन से न सिर्फ उत्तरप्रदेश बल्कि मध्यप्रदेश में भी शोक है, क्योंकि वे भोपाल के रहने वाले थे. दीपक रतन उत्तर प्रदेश में कई जिलों के एसपी रहे. अलीगढ़ रेंज में आईजी के रूप में पोस्टिंग के बाद वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में चले गए थे. उनकी पत्नी कामिनी चौहान भी 1997 बैच की आईएएस हैं. वे मेरठ की पहली महिला कलेक्टर थीं.


पहले इंजीनियर फिर बने आईपीएस

दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए. लोगों में अपने अच्छे व्यवहार के लिए चर्चित रहे.

Full View

Tags:    

Similar News