IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला, 7 जिलों के SP भी बदले

IPS Transfer News: उत्‍तर प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है. लगातार आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात योगी सरकार ने 15 और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है.

Update: 2025-04-23 06:59 GMT
IPS Transfer News: एक साथ 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए IG और पुलिस कमिश्नर

IPS Transfer News

  • whatsapp icon

IPS Transfer News: उत्‍तर प्रदेश में इस समय तबादलों का दौर चल रहा है. लगातार आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार देर रात योगी सरकार ने 15 और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, 7 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस चक्रेश मिश्र(IPS Chakresh Mishra) को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का एसपी बनाया गया है. बांदा के एसपी आईपीएस अंकुर अग्रवाल(IPS Ankur Agarwal)को सीतापुर का नए एसपी नियुक्त किया गया है. 

आईपीएस प्रबल प्रताप सिंह(IPS Prabal Pratap Singh) को महोबा का एसपी बनाया गया है. आईपीएस अरविंद मिश्रा(IPS Arvind Mishra) को कानपुर देहात का एसपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस अभिषेक यादव(IPS Abhishek Yadav) को एसपी पीलीभीत की जिम्मेदारी मिली है. आईपीएस आरती सिंह(IPS Aarti Singh) को एसपी फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस पलाश बंसल बांदा(IPS Palash Bansal Banda) के एसपी बनाये गए हैं. 

कानपुर देहात के एसपी आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति(IPS BBGTS Murthy) का तबादला कर झांसी का एसएसपी बनाया गया है. आईपीएस सुधा सिंह(IPS Sudha Singh) को लखनऊ रेलवे के डीआईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईपीएस पूजा यादव(IPS Puja Yadav) को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात किया गया है. आईपीएस रोहित मिश्रा(IPS Rohit Mishra) को एसपी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.

देखिए पूरी लिस्ट






 


 



Tags:    

Similar News