IAS Transfer News: फिर से चली तबादला एक्सप्रेस! कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. योगी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया (UP IAS Transfer News) है. 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है.

Update: 2025-10-09 03:46 GMT

UP IAS Transfer News

UP IAS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर योगी सरकार की तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है. योगी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया (UP IAS Transfer News) है. 8 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. 

उत्तरप्रदेश में आईएएस का तबादला - UP IAS Transfer

तबादला को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, नियोजन, परिवहन, पर्यटन, शहरी विकास और वक्फ विभाग में तबादले हुए हैं. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा कर रहे आईएएस अधिकारी प्रभु नारायण सिंह (IAS Prabhu Narayan Singh) को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस मासूम अली सरवर (IAS Masoom Ali Sarwar) उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

इसी तरह पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा कर रहे आईएएस समीर वर्मा (IAS Sameer Verma) अब नियोजन विभाग के सचिव और अर्थ एवं संख्या के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे.

कानपुर नगर के नगर आयुक्त के पद पर तैनात आईएएस सुधीर कुमार (IAS Sudhir Kumar) स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में विशेष सचिव और अपर महानिरीक्षक, निबंधन नियुक्त किये गए हैं.

 मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अंजुलता (IAS Anjulata) को रायबरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश आईएएस तबादला सूची- UP IAS Transfer List 



जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.

 




Tags:    

Similar News