UP IAS -PCS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईएएस समेत 29 अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

UP IAS -PCS Transfer News: मंगलवार को जहाँ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 आईएएस अफसरों का तबादला किया (Uttar Pradesh IAS Transfer News) गया. तो वहीँ, 22 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए (UP PCS Transfer News) गए हैं.

Update: 2025-12-24 04:11 GMT

Durg Police Transfer News

UP IAS -PCS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार को जहाँ भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 आईएएस अफसरों का तबादला किया (Uttar Pradesh IAS Transfer News) गया. तो वहीँ, 22 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए (UP PCS Transfer News) गए हैं. 

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी (Uttar Pradesh IAS - PCS Transfer List) कर दी है. जिसके अनुसार, सुल्तानपुर के सीडीओ अंकुर कौशिक को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) का सीईओ बनाया गया है. 

परमानंद झा को शामली अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) से जौनपुर का अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बनाया गया है. लखनऊ के उप जिलाधिकारी सोहन लाल को शामली का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है. देवरिया के सीडीओ प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग और अपर परियोजना समन्वयक यूपी डास्प की जिम्मेदारी दी गई है. 

इसी तरह राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को देवरिया सीडीओ की जिम्मेदारी मिली है. श्याम बहादुर सिंह उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव सिंचाई की जिम्मेदारी मिली है. विधान जायसवाल परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सीडीओ कानपुर देहात के पद पदस्थ किया गया है. पीसीएस अधिकारी नम्रता सिंह अपर आयुक्त नगर निगम लखनऊ से अपर जिलाधिकारी (भू/अ) लखनऊ बनाया गया है. 

तबादला सूची- Uttar Pradesh IAS - PCS Transfer List

 

 

 

Tags:    

Similar News