IAS PCS Transfer News: आईएएस समेत 10 अधिकारियों का तबादला, IAS शीलधर बने को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव, देखिये पूरी लिस्ट

IAS PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों तबादला (Uttar Pradesh IAS PCS Transfers) किया है. सभी अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गयी है.

Update: 2025-11-21 03:44 GMT

UP IAS PCS Transfer News

UP IAS PCS Transfer News: उत्तर प्रदेश में एक बार प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों तबादला (Uttar Pradesh IAS PCS Transfers) किया है. सभी अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गयी है. 

आईएएस अफसरों का तबादला- UP IAS Transfer

तबादले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, आईएएस रमेश कुमार(IAS Ramesh Kumar) और आईएएस शीलधर सिंह यादव (IAS Sheeldhar Singh Yadav) का तबादला हुआ है. आईएएस रमेश कुमार को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर तैनात किया गया है. वर्तमान में आईएएस रमेश कुमार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात है.

आईएएस शीलधर सिंह यादव(IAS Sheeldhar Singh Yadav) को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस शीलधर सिंह यादव वर्तमान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. 

आईएएस अफसरों का तबादला सूची- UP IAS Transfer List 



 पीसीएस अधिकारियों का तबादला - UP PCS Transfer News

 इटावा के उप जिलाधिकारी पीसीएस हरी प्रताप सिंह (PCS Hari Pratap Singh) को उप जिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है. इसी तरह पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा (PCS officer Arvind Kumar Mishra) को उप जिलाधिकारी नोएडा बनाया गया है. पीसीएस विशाल सारस्वत (PCS Vishal Saraswat) को उप जिलाधिकारी प्रशिक्षु अंबेडकरनगर बनाया गया है. 

पीसीएस विवेक राजपूत (PCS Vivek Rajput) को उप जिलाधिकारी रायबरेली नियुक्त किया गया है. बदायूं में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात पीसीएस प्रियंका (PCS Priyanka) को अपर जिलाधिकारी न्यायिक गौतमबुद्धनगर की बनाया गया है. 

जानिये कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.



Tags:    

Similar News