UP IAS Batch Change: 23 आईएएस अफसरों का बैच बदला गया, हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ बदलाव

UP IAS Batch Change:

Update: 2024-06-27 12:53 GMT

MP IAS News

UP IAS Batch Change: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 23 आईएएस अफसरों के बैच में हुआ बदलाव हुआ है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग(Central Department of Personnel & Training) ने स्टेट कोटे के 23 आईएएस अधिकारियों के आवंटित बैच के स्थान पर एक पहले का बैच आवंटित कर दिया है. 

जानकारी के मुताबिक़, एक ही चयन सूची में इन आईएएस अफसरों के मुकाबले उनके सीनियर अधिकारियों की सेवा अवधि कम थी. जिसके चलते इन 23 आईएएस अफसरों को भी एक बाद का बैच आवंटित हो गया था. इस पर हाईकोर्ट ने उनके बैच में परिवर्तन का आदेश दिया है. जिसके बाद 23 आईएएस अफसरों के बैच बदल दिए गए है. 

जिन अफसरों को पहले 2015 बैच आवंटित किया गया था. उन्हें अब 2014 बैच दिया गया है. वहीँ जिन्हे 2010 बैच आवंटित किया गया था, उन्हें अब 2009 तक दिया गया है. 

16 आईएएस अफसरों को मिला 2009 बैच

इंद्र विक्रम सिंह

हीरा लाल

राम योग्य मिश्रा

शैलेंद्र कुमार सिंह

प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव

राकेश कुमार सिंह

फैसल आफताब

दीप चंद्र

अमर नाथ उपाध्याय

डॉ. अनिल कुमार सिंह

साहब सिंह

श्रीश चंद्र वर्मा

सुशील कुमार मौर्य

मानवेंद्र सिंह

अटल कुमार राय

नरेंद्र प्रसाद पांडेय

Full View

सात अफसरों को 2014 बैच आवंटित

श्याम बहादुर सिंह

पवन कुमार गंगवार

ब्रजेश कुमार

हरिकेश चौरसिया

महेंद्र सिंह

रविंद्र पाल सिंह

अनिल कुमार

Full View

Tags:    

Similar News