टॉप जिलाः राजनांदगांव जिला धान खरीदी में पहले दिन रहा टॉप पर, महासमुंद दूसरा और बेमेतरा तीसरे नम्बर पर, देखिए किस जिले की क्या स्थिति रही

Update: 2021-12-01 14:47 GMT

रायपुर, 1 दिसंबर 2021। धान खरीदी के पहले दिन राजनांदगांव जिला आज बाजी मारा। 11298 मीट्रिक टन धान खरीदकर वह पहले नम्बर पर रहा। दूसरे नम्बर पर महासमुंद जिला रहा। महासमुंद में 9438 मीट्रिक धान की खरीदी हुई। तीसरे नम्बर पर हालांकि बेमेतरा रहा, मगर रायपुर और बेमेतरा में ज्यादा फर्क नहीं है। बेमेतरा में 8202 मीट्रिक टन खरीदी हुई तो रायपुर में 8193 मीट्रिक टन। सरकार ने बारदाने का रेट 18 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया है लिहाजा समझा जाता है कि कल से धान खरीदी में और तेजी आएगी। ज्ञातव्य है, इस बार कुल 42 दिन धान खरीदी होनी है।

बहरहाल, सूची देखें पहले दिन किस जिले की क्या स्थिति रही-



Similar News