सूचना आयुक्त के लिए 28 को इंटरव्यू, छंटनी में ये 5 नाम कट गए, दावेदारों में कई रिटायर IAS, IPS, देखिए 51 आवेदकों के नाम
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए साक्षात्कार का डेट तय कर दिया है। सर्च कमेटी 51 पात्र आवेदकों का 28 मई को इंटरव्यू लेगी।
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग ने सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए 51 आवदेकों को नाम फायनल किया है। हालांकि, आवेदन 56 लोगों ने किया था। लेकिन, पांच के नाम विभिन्न कारणों से कट गए। इनमें रिटायर आईएएस एनके शुक्ला और पूर्व सूचना आयुक्त मनोज त्रिवेदी का नाम इस वजह से कटा है कि सूचना आयोग में पुनर्नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। ये दोनों पहले इस पद पर कार्य कर चुके हैं।
बहरहाल, मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में बनी चार सदस्यीय सर्च कमेटी न्यू सर्किट हाउस में 51 आवेदकों का इंटरव्यू लेगी। सर्च कमेटी में पिंगुआ के अलावा प्रमुख सचिव निहारिक बारिक, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और जीएडी सिकरेट्री अविनाश चंपावत मेंबर हैं।
देखिए सर्च कमेटी की बैठक में क्या फैसला लिया गया और इंटरव्यू के लिए सलेक्ट