Rajasthan Promotion News: 61 IAS और 40 IPS समेत 124 अधिकारियों का प्रमोशन, 4 अफसर बने ACS, देखिये पूरी लिस्ट
Rajasthan Promotion News: राजस्थान सरकार ने बुधवार रात को प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन कर दिया है.
Rajasthan Promotion News
Rajasthan IAS IPS IFS Promotion News: जयपुर: राजस्थान सरकार ने नए साल के आगमन से ठीक पहले बुधवार रात को प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन (Rajasthan Promotion News) कर दिया है.
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में अलग-अलग आदेश जारी किया है. एक जनवरी से यह आदेश लागू होगा. जिसके अनुसार, 61 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. 40 आईपीएस अफसर पदोन्नत किये गए हैं. वहीँ, 23 आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है.
61 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन
आईएएस अजिताभ शर्मा (IAS Ajitabh Sharma), आईएएस आलोक गुप्ता(IAS Alok Gupta) , आईएएस दिनेश कुमार (IAS Dinesh Kumar) और आईएएस राजेश कुमार यादव (IAS Rajesh Kumar Yadav) को अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. इम्हें सुपर टाइम स्केल से चीफ सेक्रेटरी वेतन श्रेणी में प्रमोट किया गया है. आईएएस नवीन जैन(IAS Naveen Jain) और आईएएस केके पाठक (IAS KK Pathak) को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है.
आईएएस प्रकाश राजपुरोहित, इंद्रजीत सिंह, नेहा गिरी, विश्व मोहन शर्मा, कन्हैयालाल स्वामी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र विजय, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी और महावीर प्रसाद को सिलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में प्रमोट किया गया है. इसी तरह 22 आईएएस अधिकारियों को जूनियर स्केल से सिलेक्शन स्केल में प्रमोशन मिला है.
40 IPS अफसरों को प्रमोट किया गया
भारतीय पुलिस सेवा के 2001 2008 2012 2013 2017 और 2022 बैच के 40 IPS अफसरों को प्रमोशन मिला है. 9 आईपीएस अधिकारी डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोट किया गया है. आईपीएस प्रफुल्ल कुमार (IPS Prafull Kumar) और आईपीएस राघवेन्द्र सुहासा (IPS Raghavendra Suhasa) को एडीजी के पद पर प्रमोट किया गया है.