Punjab IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सीनियर IPS का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी
Punjab IPS Transfer News: पंजाब में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों का तबादला (Punjab IPS Transfer) हुआ है. 8 आईपीएस अफसर इधर से उधर किये गए हैं.
Punjab IPS Transfer
Punjab IPS Transfer News: चंडीगढ़: पंजाब में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा के कई अफसरों का तबादला (Punjab IPS Transfer) हुआ है. 8 आईपीएस अफसर इधर से उधर किये गए हैं.
पंजाब में आईपीएस का तबादला- Punjab IPS Transfer
तबादले को लेकर पंजाब सरकार के गृह विभाग ने 20 जनवरी मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला और नई तैनाती की गई है. आईपीएस डॉ. सुखचैन सिंह(IPS Dr. Sukhchain Singh), आईपीएस एसएस श्रीवास्तव(IPS SS Srivastava), आईपीएस नरेश अरोड़ा (IPS Naresh Arora), आईपीएस संदीप गोयल(IPS Sandeep Goyal) का तबादला हुआ है.
आईजीपी, हैडक्वाटर पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी डॉ. सुखचैन सिंह (IPS officer Dr. Sukhchain Singh) को आईजीपी, इंटेलिजेंस पंजाब SAS नगर (हेड ऑफ़ द विंग) नियुक्त किया गया है.
स्पेशल डीजीपी, सिक्योरिटी, पंजाब की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अधिकारी एसएस श्रीवास्तव (IPS officer SS Srivastava) को स्पेशल डीजीपी, हेडक्वार्टर पंजाब पद पर नियुक्त किया गया है.
मानवाधिकार आयोग चंडीगढ़ के स्पेशल डीजीपी और बैच 1994 के आईपीएस अधिकारी नरेश अरोड़ा (IPS Naresh Arora) को विशेष डीजीपी, मानवाधिकार पंजाब चंडीगढ़ नियुक्त किया गया है. साथ ही PSHRC स्पेशल डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईपीएस संदीप गोयल (IPS Sandeep Goyal) को एजीटीएफ-2 लुधियाना का आईजीपी बनाया गया है. साथ ही उन्हें बार्डर रेंज अमृतसर के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईपीएस मनिंदर सिंह (IPS Maninder Singh) को कल्याण विभाग का एआईजी बनाया गया है. साथ ही एसएसपी रोपड़ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
मानवाधिकार के डीजीपी आईपीएस कौशतब शर्मा (IPS Kaushal Sharma) को एडीजीपी सुरक्षा पंजाब चंडीगढ़ पद पर तैनात किया गया है.
एआईजी, अपराध आईपीएस कंवलदीप सिंह (IPS Kanwaldeep Singh) को एआईजी, कार्मिक-1 पद पर तैनात किया गया है.
इंटेलिजेंस के स्पेशल डीजीपी आईपीएस पीके सिन्हा (IPS PK Sinha) को सतर्कता ब्यूरो का चीफ डायरेक्टर बनाया गया है.
पंजाब आईपीएस तबादला सूची- Punjab IPS Transfer List