DIG भुल्लर के घर छापा: 3 बैग, 1 अटैची में मिले 5 करोड़ नोट, विदेशी शराब, लग्जरी गाड़ियां, रिवॉल्वर बरामद! नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें

CBI ने पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में गिरफ्तार किया। चंडीगढ़ सेक्टर-40 की कोठी से ₹5 करोड़ नकदी, विदेशी शराब, लग्जरी गाड़ियां और रिवॉल्वर मिले। CBI की 52 अफसरों की टीम ने मोहाली और चंडीगढ़ में छापेमारी की।

Update: 2025-10-16 18:58 GMT

सांकेतिक फोटो

Punjab DIG Rishwat Case Update: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। CBI ने खुलासा किया कि भुल्लर ने एक स्क्रैप कारोबारी से बिचौलिए के जरिए 8 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर कारोबारी को पुराने केस में फंसाने और नए फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई थी। शिकायत मिलने पर CBI ने जांच शुरू की और गुरुवार 16 अक्टूबर को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान DIG को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


3 बैग और 1 अटैची में मिले ₹5 करोड़

DIG की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई 52 अफसरों की CBI टीम ने भुल्लर के मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ सेक्टर-40 स्थित कोठी पर छापा मारा। छापे के दौरान 5 करोड़ कैश, विदेशी शराब की बोतलें, रिवॉल्वर, लग्जरी घड़ियां और भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद हुई।

कैश 3 बैग और एक अटैची में भरा मिला। नकदी इतनी ज्यादा थी कि CBI को 3 नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं। इसके अलावा जांच टीम को 15 प्रॉपर्टी और लग्जरी गाड़ियों के दस्तावेज भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीमें अभी भी भुल्लर की चंडीगढ़ कोठी में तलाशी जारी रखे हुए हैं।


बिचौलिए रंगेहाथ पकड़ा गया
CBI ने पहली बार इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया। एजेंसी ने बताया कि DIG के साथ बिचौलिए कृष्नु को भी गिरफ्तार किया गया है। कृष्नु को CBI ने चंडीगढ़ सेक्टर-21 में 8 लाख लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद उसे DIG को फोन करने के लिए कहा गया। फोन कॉल पर DIG ने रिश्वत मंगवाने की बात खुद स्वीकार की और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया, जहां CBI ने मौके पर ही DIG को गिरफ्तार कर लिया।


कारोबारी आकाश बत्ता बोला

स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने खुलासा किया कि DIG भुल्लर ने बिचौलिए कृष्नु के जरिए उससे बार-बार रिश्वत मांगी। उसने बतायाDIG ने मुझसे 8 लाख मांगे थे। मैं 5 लाख की पहली किस्त देने गया था उसी दौरान CBI ने कार्रवाई की। 
अफसर परिवार से ताल्लुक
DIG हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के DGP रह चुके हैं। भुल्लर के भाई कुलदीप भुल्लर कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। इसी राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव के कारण भुल्लर को हर सरकार में महत्वपूर्ण पद मिलते रहे।
CBI की जांच जारी
CBI अब DIG की संपत्तियों की जांच कर रही है। एजेंसी को मिले दस्तावेजों से संकेत है कि भुल्लर के पास कई बेशकीमती प्रॉपर्टी, लग्जरी गाड़ियां और महंगी घड़ियों का कलेक्शन है। टीम यह भी जांच रही है कि यह कैश और संपत्तियां किस स्रोत से हासिल की गईं और कितनी सरकारी पद पर रहते हुए अर्जित हुईं।

कौन हैं हरचरण सिंह भुल्लर?

हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं। वे अपनी सख्त कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। भुल्लर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली और अपने करियर की शुरुआत DSP के रूप में की थी। उन्होंने जगरांव, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, होशियारपुर, गुरदासपुर और मोहाली जैसे जिलों में तैनाती दी।

2023 में उन्हें Punjab Armed Police (PAP) का DIG बनाया गया और 2024 में रूपनगर (रोपड़) रेंज के DIG के रूप में पदभार संभाला। उनकी देखरेख में युद्ध नशां विरुद्ध अभियान चला जिसके तहत 288 FIR दर्ज हुईं और 452 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए।

ड्रग्स के खिलाफ मोर्चा, अब रिश्वत केस में फंसे

भुल्लर ने पंजाब सरकार के ड्रग्स विरोधी अभियान में बहुत बड़ा किरदार निभाया था। उन्होंने राज्य में नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए थे। फरवरी 2024 में उन्होंने रूपनगर में छात्रों और आम लोगों को नशे और साइबर अपराध से बचाव पर जागरूक किया था। उनकी पहचान एक कड़े और निष्पक्ष अधिकारी की थी, लेकिन अब यही अधिकारी CBI के भ्रष्टाचार जाल में फंस गए हैं।

भुल्लर का परिवार

हरचरण सिंह भुल्लर पूर्व पंजाब DGP मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं, जिन्होंने 1980–90 के दशक में आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी। मेहल सिंह भुल्लर को ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता था। IPS भुल्लर के छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। इस तरह भुल्लर परिवार का गहरा संबंध पुलिस सेवा और राजनीति दोनों से रहा है।

Tags:    

Similar News