Harcharan Singh Bhullar Profile: कौन हैं IPS हरचरण सिंह भुल्लर? CBI ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Harcharan Singh Bhullar Arrest: CBI ने पंजाब पुलिस के DIG और IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 2009 बैच के प्रोन्नत IPS भुल्लर को मोहाली में पकड़ा गया। अब CBI उनके ऑफिस और संपत्तियों की जांच कर रही है।

Kaun Hain Harcharan Singh Bhullar: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन हुआ है। रोपड़ रेंज के DIG और IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई CBI की चंडीगढ़ यूनिट ने बुधवार 16 अक्टूबर 2025 को मोहाली में की। एजेंसी के मुताबिक यह गिरफ्तारी मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर हुई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि भुल्लर एक केस में छूट देने के बदले ₹5 लाख मासिक रिश्वत मांग रहे थे। CBI ने 15 अक्टूबर को ट्रैप बिछाया और जैसे ही भुल्लर ने रिश्वत की रकम ली टीम ने उन्हें पकड़ लिया। अब Prevention of Corruption Act के तहत मामला दर्ज कर उनके घर और दफ्तर की तलाशी ली जा रही है।
कौन हैं हरचरण सिंह भुल्लर?
हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के पंजाब कैडर के IPS अधिकारी हैं। वे अपनी सख्त कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। भुल्लर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली और अपने करियर की शुरुआत DSP के रूप में की थी। उन्होंने जगरांव, बरनाला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना, होशियारपुर, गुरदासपुर और मोहाली जैसे जिलों में तैनाती दी।
2023 में उन्हें Punjab Armed Police (PAP) का DIG बनाया गया और 2024 में रूपनगर (रोपड़) रेंज के DIG के रूप में पदभार संभाला। उनकी देखरेख में युद्ध नशां विरुद्ध अभियान चला जिसके तहत 288 FIR दर्ज हुईं और 452 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए गए।
ड्रग्स के खिलाफ मोर्चा, अब रिश्वत केस में फंसे
भुल्लर ने पंजाब सरकार के ड्रग्स विरोधी अभियान में बहुत बड़ा किरदार निभाया था। उन्होंने राज्य में नशे की सप्लाई चेन तोड़ने के लिए कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए थे। फरवरी 2024 में उन्होंने रूपनगर में छात्रों और आम लोगों को नशे और साइबर अपराध से बचाव पर जागरूक किया था। उनकी पहचान एक कड़े और निष्पक्ष अधिकारी की थी, लेकिन अब यही अधिकारी CBI के भ्रष्टाचार जाल में फंस गए हैं।
भुल्लर का परिवार
हरचरण सिंह भुल्लर पूर्व पंजाब DGP मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं, जिन्होंने 1980–90 के दशक में आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई थी। मेहल सिंह भुल्लर को ‘पंजाब का शेर’ कहा जाता था। IPS भुल्लर के छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। इस तरह भुल्लर परिवार का गहरा संबंध पुलिस सेवा और राजनीति दोनों से रहा है।
क्या है रिश्वत केस?
CBI ने बताया कि कारोबारी की शिकायत पर पहले गुप्त जांच की गई। 15 अक्टूबर को ट्रैप ऑपरेशन के दौरान एजेंसी ने मोहाली में भुल्लर के दफ्तर के पास निगरानी रखी। जैसे ही भुल्लर ने 5 लाख की रिश्वत ली, उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि यह रिश्वत पिछले कई महीनों से से ली जा रही थी। CBI ने इस सिलसिले में कई कॉल रिकॉर्ड, चैट और वित्तीय लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए हैं।
पंजाब सरकार का बयान
भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद पंजाब की राजनीति में हड़कंप मच गया है। AAP सरकार ने इसे व्यक्तिगत भ्रष्टाचार का मामला बताया और कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह अधिकारी कितना भी बड़ा क्यों न हो। वहीं, विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) और BJP ने इसे पुलिस सिस्टम में जड़ें जमा चुके करप्शन का प्रमाण बताया। भाजपा नेताओं ने CBI से नेटवर्क स्तर पर जांच की मांग की है।
CBI की आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। CBI उनके खिलाफ रिमांड की मांग करेगी ताकि रिश्वतखोरी के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। एजेंसी अब भुल्लर के संपत्ति रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट्स और आय स्रोतों की भी जांच कर रही है। फिलहाल उन्हें Prevention of Corruption Act, 1988 की धारा 7 और 13(1)(b) के तहत आरोपित किया गया है।
सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस की साख
भुल्लर की गिरफ्तारी ने पंजाब पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ऐसा अधिकारी जो नशे और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जाना जाता था, अब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में फंसा हुआ है। जांच एजेंसियों के अनुसार आने वाले दिनों में इस केस से कई और नाम सामने आ सकते हैं।
