PSC भर्ती विवाद: आयोग की सफाई- कोई गड़बड़ी नहीं सब नियमानुसार, अभ्यर्थियों को चिंता न करने की सलाह...
रायपुर। भर्ती को लेकर बढ़ते विवाद के बीच CGPSC ने अपनी सफाई जारी की है। पीएससी की तरफ से जारी लिखित बयान में भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी के आरोपों से इन्कार किया गया है। आरोपों को भ्रामक बताते हुए पीएससी ने अभ्यर्थियों को चिंता मुक्त हो कर आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी है। पीएससी के अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी इस बयान में सभी भर्तियों को नियमानुसार होना बताया गया है।
बतादें की पीएससी की यह सफाई ऐसे समय पर आई है जब दो दिन बाद यानी 19 जून को को भाजयुमो इस कथित गड़बड़ी के विरोध में मुख्यमंत्री निवास घेरने की तैयारी में है।
पिछले महीने जारी हुआ था रिजल्ट
पीएससी ने 2021 की भर्ती का रिजल्ट पिछले महीना जारी किया था। इस सूची में कुछ अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों का भी नाम है। इस सूची में आयोग के अध्यक्ष के पुत्र का नाम बिना उपनाम के शामिल है। इसके बाद से ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमले कर रही है। भाजपा का आरोप है कि वर्ष 2019 से लेकर 2023 तक राज्य में हुई सभी भर्तियां विवादित रही है। इसी के विरोध में भाजयुमो ने 19 जून को मुख्यमंत्री निवास घेरने की तैयारी में है।