IAS Transfer News: आईएएस अफसरों का तबादला, आईएएस टेमजेनवापांग बने सीएम के निजी सचिव, देखें लिस्ट
IAS Transfer News: ओडिशा में एक बार प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला हुआ है. गुरुवार को राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों ट्रांसफर किया है.
IAS Transfer News: ओडिशा में एक बार प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला हुआ है. गुरुवार को राज्य सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों ट्रांसफर किया है. ओडिशा सरकार के सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत (जीए-पीजी) विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी की गयी है.
जारी आदेश के अनुसार, राज्यपाल के प्रधान सचिव आईएएस एन.बी.एस. राजपूत(IAS NBS Rajput) को सरकार के प्रधान सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. आईएएस एन.बी.एस. 1999 के बैच के अधिकारी है.
वहीँ, सार्वजनिक उद्यम विभाग में आयुक्त-सह-सचिव के रूप में कार्यरत 2000 बैच के आईएएस अधिकारी टेमजेनवापांग एओ(IAS officer Temjenwapang Ao) को योजना एवं अभिसरण विभाग में मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है.
2008 बैच के आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया(IAS officer Bhupendra Singh Poonia) जो आईपीआईसीओएल के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया को कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के आयुक्त-सह-सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस भूपेंद्र सिंह पूनिया वर्तमान में उद्योग विभाग के विशेष सचिव और आईडीसीओ के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.
2010 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम चंद्र चौधरी(IAS officer Prem Chandra Choudhary) को ओडिशा कपड़ा एवं हथकरघा निदेशक नियुक्त किया गया है. आईएएस प्रेम चंद्र चौधरी ओडिशा कृषि एवं खाद्य उत्पादन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. साथ ही ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.
2011 बैच के आईएएस अधिकारी अरिंदम डाकुआ(IAS officer Arindam Dakua) जो ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं, को नगर प्रशासन निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग के पदेन अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.