IAS Transfer News: दशहरा से पहले बड़ा प्रशासनिक धमाका! एक साथ 24 आईएएस का तबादला, 12 जिलों के कलेक्टर बदले, देखिये पूरी लिस्ट

IAS Transfer News:

Update: 2025-10-01 05:17 GMT

MP IAS Transfer News

MP IAS Transfer: भोपाल: मध्य प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बड़ा फेरबदल किया गया है. दशहरे से पहले सीएम मोहन यादव की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के कई अफसरों को इधर से उधर किया है. 30 सिंतबर की देर रात 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया (MP IAS Transfer) गया है. 

एमपी में 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला- MP IAS Transfer

सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, 12 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. भिंड, पन्ना, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडौरी, रतलाम, मुरैना, निवाड़ी, सिंगरौली, अलीराजपुर, पांढुर्णा और सिवनी के कलेक्टर बदले गए हैं. इनमे सात जिलों की जिम्मेदारी महिला अफसरों को मिली है. 

नरसिंहपुर के कलेक्टर आईएएस शीतला पटले(IAS Sheetal Patele) को सिवनी का कलेक्टर बनाया गया है.

निवाड़ी के कलेक्टर आईएएस लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़(IAS Lokesh Kumar Ramchandra Jangid) को मुरैना का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. 

भोपाल नगर पालिक निगम के आयुक्त आईएएस हरेंद्र नारायण (IAS Harendra Narayan) को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है.

 विमुक्त घुमंतु एवं अर्धघुमंतु जनजाति विभाग के संचालक आईएएस नीरज कुमार वशिष्ठ (IAS Neeraj Kumar Vashisht) को पांढुर्णा का कलेक्टर किया गया है. 

भिंड के कलेक्टर आईएएस संजीव श्रीवास्तव (IAS Sanjeev Srivastava) को लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.

सिवनी की कलेक्टर आईएएस संस्कृति जैन(IAS Sanchriti Jain) को भोपाल नगर पालिक निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही उनको मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पाेारेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है.

आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची- MP IAS Transfer List  








 


 


 




Tags:    

Similar News