हाईकोर्ट में कल से होगी मैनुअल सुनवाई, बंद हुई वर्चुअल सुनवाई

Update: 2022-02-15 13:54 GMT

बिलासपुर/ 15 फरवरी,2022- कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण फिलहाल हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई की जा रही थी,जिसे अब खत्म कर दिया गया है । कल से हाईकोर्ट के साथ साथ सभी निचली अदालतों में भी ऑफ लाइन सुनवाई होगी ।

सबसे पहले 11 जनवरी से 31 जनवरी तक वर्चुअल सुनवाई का निर्णय लिया गया था बाद में इसे एक्सटेंड करते हुए 15 फरवरी तक किया गया। इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई की गई । इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के कारण हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई की थी । अब जब कोरोना का प्रभाव कमजोर हुआ है तो कोर्ट प्रशासन ने ऑफलाइन सुनवाई का निर्णय लिया है,जिससे कल से कोर्ट में चहलकदमी देखने को मिल सकती है। कोर्ट में अभी भी कोरोना के जरूरी गाइडलाइंस को फ़ॉलो किया जाएगा ।


Tags:    

Similar News