Maharashtra IAS Transfer News: राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों का तबादला, आईएएस तुकाराम मुंडे का 22वी बार हुआ ट्रांसफर

Maharashtra IAS Transfer News: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. शासन के अपर मुख्य सचिव नितिन गद्रे ने तबादले का आदेश जारी किया है.

Update: 2024-06-19 03:14 GMT

Transfer news

Maharashtra IAS Transfer News: महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. राज्य में 7 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. शासन के अपर मुख्य सचिव नितिन गद्रे ने तबादले का आदेश जारी किया है. इसमें आईएएस तुकाराम मुंडे(IAS Tukaram Mundhe) भी शामिल हैं. यह तुकाराम मुंडे का यह 22वां ट्रांसफर है.

आईएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची (IAS officers Transfers List)

आईएएस तुकाराम मुंडे(IAS Tukaram Mundhe)- विकास आयुक्त (असंगठित श्रम), मुंबई

आईएएस रंजीत कुमार(IAS Ranjit Kumar) - अतिरिक्त महानिदेशक, यशदा, पुणे

आईएएस नीमा अरोड़ा(IAS Nima Arora) - संयुक्त आयुक्त, वस्तु एवं सेवा कर, मुंबई

आईएएस वी राधा(IAS V Radha) - प्रमुख सचिव (कृषि), कृषि विभाग और पदुम, मंत्रालय, मुंबई

आईएएस अमन मित्तल(IAS Aman Mittal) - सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन-मित्र, मुंबई

आईएएस अमगोथु श्रीरंगा नायक(IAS Amgothu Sri Ranga Naik) - आयुक्त (परिवार कल्याण) और निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मुंबई

आईएएस रोहन घुगे(IAS Rohan Ghuge) - मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद (ठाणे)

Tags:    

Similar News