नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस की मुहिम को बॉलीवूड के सितारों से भी मिल रहा समर्थन, नशा के खिलाफ मिशन मोड में एसपी संतोष सिंह करवा रहे जिले में कार्रवाई, तीन महीने में नारकोटिक्स एक्ट में 118 की गिरफ्तारी

Update: 2021-10-13 15:06 GMT

0 मशहूर सिंगर कैलाश खेर, एक्टर भगवान तिवारी एवं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने नशे से दूर रहने की अपील की थी, अब अभिनेता अरबाज खान, कॉमेडियन राजपाल यादव एवं वीरेंद्र सक्सेना ने अपील की

कोरिया, 13 अक्टूबर 2021। कोरिया पुलिस के नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को अद्भूत कामयाबी मिल रही है। एसपी संतोष सिंह की पहल पर पुलिस जिले में मिशन मोड़ कर रही कार्यवाही। आलम यह है कि जुलाई महीने से नारकोटिक्स में अब तक 94 प्रकरणों में 118 की गिरफ्तारी की गई, वहीं अवैध शराब बिक्री में ताबड़तोड़ 349 प्रकरणों में 355 की गिरफ्तारी की गई है। एसपी संतोष सिंह ने एनपीजी न्यूज को बताया, इस मुहिम को लोगों से लगातार मिल रहा है जन-समर्थन। 152 से ज्यादा जनजागरूकता कार्यक्रम, सैकड़ों नशे के आदी लोगो की हो चुकी है कॉउंसलिंग। कुछ के इलाज में की जा रही मदद।

Full View

कोरिया में पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के निर्देशन में ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान निजात में बड़े पैमाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरिया पुलिस के इस अभियान निजात के समर्थन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई कलाकारों ने नशे से दूर रहकर बेहतर जीवन बनाने की अपील की है। जिसका एक वीडियो पूर्व में पुलिस द्वारा जारी किया गया था, जिसमें मशहूर सिंगर कैलाश खेर, अभिनेता भगवान तिवारी एवं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपील की थी। हॉल ही में नायक अरबाज खान, कॉमेडियन राजपाल यादव एवं कलाकार वीरेंद्र सक्सेना ने नशे से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने इसका वीडियो जारी किया है। कोरिया के स्थानीय कलाकारों द्वारा भी समर्थन में कई वीडियो व रैप सांग तैयार किए गए हैं।

अभी कोरिया जिले के हर छोटे-बड़े कस्बे एवं गावों में निजात अभियान पर पुलिस के जवानों के द्वारा नशा मुक्त कोरिया बनाने की अपील कर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एक ओर निजात अभियान का रथ कोरिया जिले के हर थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। साथ ही माह जुलाई से नारकोटिक्स में अब तक 94 प्रकरणों में 118 की गिरफ्तारी की गई, वहीं अवैध शराब बिक्री में भी लगाम लगाते हुए 349 प्रकरणों में 355 की गिरफ्तारी की गई है। कोरिया पुलिस के थाना प्रभारीगण द्वारा 152 से ज्यादा के जनजागरूकता अभियान चला चुके है एवं वर्तमान में कार्यक्रम गतिशील भी है। स्वयं एसपी व एएसपी मधुलिका सिंह निज़ात के कार्यक्रमो में नज़र आते हैं। थाना प्रभारियों एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा मिलकर 100 से ज्यादा नशे के आदी लोगो की कॉउंसिल कर चुके है। पिछले दिनों एक तीन दिनों के अन्य अभियान में पुलिस ने राह चलते शराब व गाँजा पीने वालों पर कार्यवाही किया, जिसमे 153 प्रकरण कायम कर ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की गई। वर्तमान में नशे में लिप्त लोगो मे कोरिया पुलिस का खौफ पैदा हो चुका है।

Tags:    

Similar News