IAS Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस समेत 24 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

IAS Transfer News:जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 20 अधिकारियों समेत 24 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

Update: 2025-06-12 04:20 GMT

IAS Transfer News

IAS Transfer News: जम्मू-कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Lieutenant Governor Manoj Sinha) में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) के 20 अधिकारियों समेत 24 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

जम्मू कश्मीर सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार कई वरिष्ट अधिकारी को इधर उधर किया गया है. चार उपायुक्तों और विभिन्न विभागों के प्रमुखों का भी तबादला हुआ है. श्रीनगर, बडगाम, रामबन और किश्तवाड़ के उपायुक्त बदले गए हैं. श्रीनगर के उपायुक्त आईएएस  बिलाल मोहिउद्दीन भट(IAS Bilal Mohiuddin Bhat) का तबादला कर उन्हें बडगाम का उपायुक्त नियुक्त किया गया है.  

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल कुमार सिंह (IAS Anil Kumar Singh) को समाज कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है. वह खनन विभाग के प्रशासनिक सचिव का भी जिम्मेदारी संभालेंगे. रामबन के उपायुक्त आईएएस बसीर उल हक चौधरी(IAS Baseer Ul Haq Chowdhary) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जम्मू-कश्मीर का मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के आयुक्त/ सचिव आईएएस सौरभ भगत(IAS Saurabh Bhagat) को नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग का आयुक्त/सचिव नियुक्त किया गया है. वो अब तक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे. आईएएस डॉ शाहिद इकबाल चौधरी(IAS Dr. Shahid Iqbal Choudhary) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है.  उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा. 

आईएएस डा पीयूष सिंगला(IAS Dr. Piyush Singla) को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव पद पर तैनात किया है. आईएएस नवीन एस एल(IAS Naveen S L) को परिवहन विभाग का सचिव के बनाया गया है. आईएएस नाज़िम ज़ई खान(IAS Nazim Zai Khan) को मिशन निदेशक, आईसीपीएस बनाया गया है. आईएएस माजिद खलील अहमद द्राबू (IAS Majid Khalil Ahmed Drabu) को कमियनर इंकवायरी की जिम्मेदारी मिली है. 

आईएएस ओवैस अहमद(IAS Owais Ahmed) को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले कश्मीर का निदेशक बनाया गया है. आईएएस अधिकारी गुरपाल सिंह(IAS Gurpal Singh) को समाज कल्याण जम्मू के निदेशक नियुक्त किया गया है. इसी तरह आईएएस अधिकारी रूपेश कुमार(IAS Rupesh Kumar) को जम्मू विकास प्राधिकरण का वाइस चेयरमैन बनाया गया है. 

दिल्ली से ट्रांसफर होकर जम्मू कश्मीर आए आईएएस श्रेया सिंघल(IAS Shreya Singhal) को जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही इरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार भी संभालेंगी. आईएएस अनंत द्विवेदी(IAS Anant Dwivedi) को स्टेट हेल्थ एजेंसी का सीईओ नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें आयुष भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, जम्मू-कश्मीर के मिशन निदेशक का कार्यभार सौपा गया है. 

देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

 

Tags:    

Similar News