IPS Transfer News: 16 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, 8 जिलों के एसपी बदले, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने में भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है. देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किया गया है.

Update: 2025-01-08 04:23 GMT

IPS Transfer News

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने में भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया है. देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किया गया है. जिसमे आठ जिलों के एसपी भी शामिल है. गृह विभाग ने तबादले को लेकर आदेश जारी किया है.

इन आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जारी आदेश के अनुसार, सुल्तानपुर के एसपी आईपीएस सोमेन वर्मा(IPS Somen Verma) को मिर्जापुर का एसपी बनाया गया है.

आईपीएस गणेश साहा(IPS Ganesh Saha) को मैनपुरी जिले का एसपी बनाया है. आईपीएस गणेश साहा अबतक लखीमपुर खीरी जिले के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आईपीएस संकल्प शर्मा(IPS Sankalp Sharma) को लखीमपुर खीरी का नया एसपी बनाया गया है. आईपीएस संकल्प शर्मा लखनऊ पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे.

मिर्जापुर के एसपी आईपीएस अभिनंदन(IPS Abhinandan) को बस्‍ती का एसपी बनाया गया है.

आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह(IPS Kunwar Anupam Singh) को सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह अबतक अमरहा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

मैनपुरी के एसपी आईपीएस विनोद कुमार(IPS Vinod Kumar) को कन्नौज का एसपी नियुक्त किया गया है.

आईपीएस डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन(IPS Doctor Meenakshi Katyayan) को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना कानपुर की जिम्मेदारी मिली है.

आईपीएस गोपाल कृष्ण चौधरी(IPS Gopal Krishna Choudhary) को लखनऊ का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है.

आईपीएस अमित कुमार आनंद(IPS Amit Kumar Anand) को अमरोहा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

आईपीएस अभिमन्यु मांगलिक(IPS Abhimanyu Manglik) को भदोही का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

आईपीएस व्योम बिंदल(IPS Vyom Bindal) को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर नगर नियुक्त किया गया है.

आईपीएस बसंत लाल(IPS Basant Lal) को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है.

वहीँ डीजी आईपीएस अभियोजन दीपेश जुनेजा(IPS Prosecution Dipesh Juneja) को डीजी CBCID का अतिरिक्त चार्ज दिया गयाहै ..

आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता(IPS Dr. Sanjeev Gupta) गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आईपीएस नचिकेता झा(IPS Nachiketa Jha) को आईजी, डीजीपी ऑफिस लखनऊ से आईजी स्थापना डीजीपी ऑफिस बनाया गया है.

आईपीएस शलभ माथुर(IPS Shalabh Mathur) को आईजी स्थापना डीजीपी ऑफिस से आईजी कार्मिक, डीजीपी ऑफिस नियुक्त किया गया है.

आईपीएस डॉ. एन रविंदर(IPS Dr. N Ravinder) को एडीजी एंटी करप्शन के साथ डीजीपी के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

देखें लिस्ट






 


 

Tags:    

Similar News